केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में आज का गेम काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत बीते कल की रोल ओवर कंटेस्टेंट नेहा शर्मा से हुई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन नेहा ने शानदार गेम खेलते हुए केबीसी पर 1 करोड़ रुपए जीत लिए. वहीं इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके हॉटसीट पर राहुल यादव (Rahul Yadav) आए. राहुल ने बताया कि वो गुरुग्राम के रहने वाले हैं और यहां की एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते हैं. उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन 5वें सवाल पर राहुल ऐसे अटके कि उन्हें तीन-तीन लाइफ लाइन लेनी पड़ गईं. जिनमें से एक फ्लिप द क्वेश्चन भी थी. यानी दूसरे सवाल का जवाब भी राहुल को नहीं पता था. लेकिन वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन ने राहुल को बचा लिया.
केबीसी 12 में राहुल से पूछे गए सवाल ये हैं-
इनमें से किसके दौरान किसी हिंदू देवी या देवता के सम्मान में पूरी रात जागकर प्रार्थना की जाती है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- जागरण
इनमें कौन से शब्द WWE रेस्लर खली के नाम से पहले जोड़ा जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- द ग्रेट
इनमें कौन सा बिस्किट या कुकी अपना नाम एक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साझा करता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- ओरियो
अगर एक चायवाले को अपनी दुकान के लिए हर दिन 5 लीटर दूध की आवश्यकता होती है तो मार्च के महीने में उसे कुल कितने लीटर दूध की आवश्यकता होगी?
इस सवाल का सही जवाब दिया- 155
इस फूल को पहचानिए जिसे शिउली भी कहा जाता है, जो दुर्गा पूजा के समय खिलता है? इस
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन जवाब समझ नहीं आने पर एक और लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- पारिजात
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल ये है-
2020 में क्रिटफर नोलन की फिल्म टेनेंट से किस भारतीय अभिनेत्री ने हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया है?
इस सवाल पर भी कंटेस्टेंट को लाइफ लाइन लेनी पड़ गई. उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड के बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- डिंपल कपाडिया
जस्टिन ट्रूडो 2015 से किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कनाडा
संगीत का वार्षिक जीरो फेस्टिवल किस राज्य में आयोजित होता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अरुणाचल प्रदेश
राफ़ेल फाइटर जेट का पहला जत्था भारत में कहां उतरा था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अंबाला
इनमें से किस व्यंजन के बारे में माना जाता है कि इसका आविष्कार कुंदन लाल गुजराल ने पेशावर में किया था?
इस सवाल पर राहुल मे अपनी आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट ली. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- तंदूरी चिकन
इस सवाल के बाद ही शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया और राहुल कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट बन गए.
बुकर पुरस्कार विजेता अरविंद अडिगा द्वारा रचित किस उपन्यास, जोकि दो युवा खिलाड़ियों के बारे में है, पर आधारित 2018 में एक वेब सीरीज बनाया गया था?
इस सवाल पर राहुल ने गेम क्विट करने का फैसला किया और इसके साथ ही वो 1 लाख 60 हजार रुपए जीतकर घर गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- सेलेक्शन डे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12