केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में आज दो कर्मवीरों (Karmveer) की कहानी दिखाई गई. रवि कटपाडि के बाद अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर कर्मवीर पाबीबेन रबारी का स्वागत किया. अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो कभी 1 रुपए में पानी भरने का काम करती थीं लेकिन अब ढाई लाख महिलाओं को रोजगार देती हैं. उन्होंने अपनी एक डिजाइन की खोज की थी, जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि पाबीबेन रबारी एक ब्रैंड बन गईं. अब पाबीबेन कई महिलाओं को अपने साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम करती हैं. सभी महिलाएं मिलकर डिजाइनर कपड़े और बैग बनाने के काम करती हैं.
केबीसी में पाबीबेन रबारी से पूछे गए सवाल ये हैं-
इनमें से किस साड़ी का नाम किसी जगह के नाम पर नहीं है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- बांधनी साड़ी
महाभारत के इन दो पात्रों का नाम बताएं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- शांतनु और गंगा
2020 में रोशनी नादर-मल्होत्रा इनमें से किस प्रौद्योगिकी कंपनी की अध्यक्ष बनीं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- एचसीएल टेक्नोलॉजी
किस शहर को कभी न्यू एम्स्टर्डैम कहा जाता था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- न्यूयॉर्क सिटी
इस भक्ति गीत के इस लोकप्रिय संस्करण के संगीतकार कौन हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पंडित विष्णु दिगबंर पालुस्कर
किस वैज्ञानिक ने उस सामज्ञी का निर्माण किया, जिसके कारण N95 मास्क का निर्माण संभव हो सका?
इस सवाल पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. लेकिन जवाब नहीं मिलने पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- पीटर त्साई
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
प्राचीन हिंदु शास्त्रों के अनुसार, इनमें से किसका नाम इस तथ्य कारण पड़ा कि जब ये नवजात थीं, पक्षियों ने लाड़ प्यार से इनकी रक्षा की थी?
इस सवाल पर भी आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- शकुंतला
इस सवाल के बाद शो की अवधि पूरी होने का हूट बज गया और इसके साथ ही कर्मवीर 25 लाख रुपए जीत गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12