केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में आज का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत बीते कल की रोलओवर कंटेस्टेंट अमृता त्रिवेदी से हुई. उन्होंने गेम में 12 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर मध्यप्रदेश के मन्दसौर से कंटेस्टेंट विवेक कुमार आए. उन्होंने शो पर अपनी कहानी बताई कि उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में हैं लेकिन शादी के ढाई सालों के बाद भी दोनों की अलग-अलग पोस्टिंग के कारण उन्हें एक दूसरे से दूर रहने पड़ रहा है. ये सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनके अधिकारों ये अपील की कि इन दोनों को एक ही जगह पोस्टिंग दे दीजिए ताकि ये साथ रह सकें. वहीं केबीसी में आज कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ.
दरअसल, कंटेस्टेंट विवेक कुमर को एक सवाल पर लाइफ लाइन 'आस्क दी एक्सपर्ट' के तहत एक्सपर्ट का राय लेनी पड़ी. लेकिन जब एक्सपर्ट स्क्रीन पर आए तो उनकी ऑडियो ही बंद हो गई हालांकि, उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज साफ सुनाई दे रही है. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने एक ट्रिक निकाली कि उन्हें उंगलियों के इशारे से ये बताना होगा कि इस सवाल का कौन सा ऑप्शन सही है, इस पर एक्सपर्ट ने 1 उंगली दिखाई हुए ऑप्शन ए को सही बताया.
केबीसी 12 में विवेक से पूछे गए सवाल ये हैं-
इनमें से कौन सा शब्द एक पुलिस अधिकारी और एक प्रकार के पक्षी के लिए प्रयोग किया जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कोतवाल
पल भर में राणा प्रताप का घोड़ा चेतक हवा से बातें करने लगा. इस वाक्य में हवा से बातें का अर्थ क्या है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- बहुत तेज दौड़ना
राजस्थान के लोकप्रिय स्नैक्स मंगोड़ी बनाने के लिए मुख्य रूप से किस सामग्री का उपयोग किया जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दाल
बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और करीबीयन प्रीमियर लीग में किक्रेट का कौनसा प्रारूप खेला जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- टी-20
अपराधी को पहचानने के लिए फॉरेंसिक विभाग वाले इनमें से किस तकनीक का उपयोग करते हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- डीएनए फिंगर प्रिंटिंग
ये गाना किन दो अभिनेताओं पर फिल्माया गया है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम
इस हस्ति को पहचानिए, जो भारत की पहली ऑस्कर विजेता थीं?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- भानु अथैया
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
राजस्थान के कोट में चंबल नदी के पास स्थित इस मंदिर को पहचानिए?
इस सवाल का सही जवाब दिया- गराडिया महादेव मंदिर
वीडियो क्लिप में नजर आ रहे इस पर्वत को पहचानिए?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन जवाब पता नहीं होने पर एक और लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन ली. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- माउंट फूजी
इस सवाल के बाद शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया और विवेक कल के लिए रोलओवर कंटेस्टेंट बन गए.
.
Tags: KBC 12