होम /न्यूज /मनोरंजन /KBC 12: कोऑपरेटिव बैंक के स्कैम की वजह से चली गई कंटेस्टेंट की जमा पूंजी, अमिताभ बच्चन को सुनाई कहानी

KBC 12: कोऑपरेटिव बैंक के स्कैम की वजह से चली गई कंटेस्टेंट की जमा पूंजी, अमिताभ बच्चन को सुनाई कहानी

केबीसी 12 (Photo Credit- @SonyTV/Twitter)

केबीसी 12 (Photo Credit- @SonyTV/Twitter)

केबीसी 12 (KBC 12) में मुंबई से आई कंटेस्टेंट नीलेश गिरकर (Nilesh Girkar) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बताया क ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में आज का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट मंगलम कुमार से हुई. उन्होंने शानदार गेम खेलते हुए 50 लाख रुपए जीत लिए. वहीं इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके कंटेस्टेंट नीलेश गिरकर (Nilesh Girkar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर आए. उन्होंने अच्छा गेम तो खेला ही लेकिन अपनी एक शॉकिंग कहानी बताकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया किया एक कोऑपरेटिव बैंक का स्कैम हो गया, जिसकी वजह से उनकी सारी जमा पूंजी चली गई.

    केबीसी 12 पर उन्होंने कहा कि अभी जो बैंक के नियम हैं उसके हिसाब से अगर कोई बैंक बंद हो जाता है तो सिर्फ 1 लाख रुपए ही वापस मिलेंगे चाहे 10 लाख रुपए अटके हों. केबीसी पर जिस दिन भी मैं बैंक जाता हूं तो देखता हूं कि बूढ़े लोग रोते हैं कि हमें दवाई के लिए पैसे दो, हम उधार नहीं अपना पैसा मांग रहे हैं. बहुत दुख होता है ये देखकर.

    केबीसी 12 में नीलेश से पूछे गए सवाल ये हैं-
    मिनी, डबर डेकर और लो फ्लोर इनमें से किस प्रकार के वाहन हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- बस

    यदि आप काला घोडा कला महोत्सव में भाग ले रहे हैं तो आप किस शहर में होंगे?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- मुंबई

    क्षार के प्रभाव में आने पर लाल लिट्मस पेपर कैसा हो जाता है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- नीला हो जाता है

    रवि वर्मा और विजय वर्मा ये दोनों भाई इनमें से किस फिल्म के मुख्य पात्र हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- दीवार

    इनमें से किस पेड़ की पत्तियां लंबाई में सबसे छोटी होती हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- आम

    इनमें से किस खिलाड़ी को 'लाइटनिंग किड' और 'टाइगर फ्रॉम' मद्रास जैसे निक नेम मिले हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- विश्वनाथन आनंद

    भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का क्या नाम है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- कोवैक्सीन

    महाभारत के इस चरित्र को पहचानिए, जो भरी सभा में श्री कृष्ण को चुनौती दे रहे हैं? इस सवाल के साथ एक वीडियो दिखाया गया.
    इस सवाल का सही जवाब दिया- शिशुपाल

    यह प्राचीन शहर किस देश में स्थित है? इस सवाल के साथ एक वीडियो दिखाया गया.
    इस सवाल का सही जवाब दिया- जॉर्डन

    इनमें से क्या वायरस से होने वाला रोग है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है?
    इस सवाल पर 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- रेबीज

    इनमें से किस केंद्र शासित प्रदेश या राज्य के नाम का वहां के स्थानिय भाषा में अर्थ 'नया गांव' या 'नया बसाव' होता है?
    इस सवाल पर नीलेश ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इस सवाल का सही जवाब दिया- पुडुचेरी

    इस सवाल के बाद शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया. इसके साथ ही नीलेश कल के लिए रोलओवर कंटेस्टेंट बन गए.

    Tags: KBC 12

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें