मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में आज का एपिसोड की शुरुआत बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट नीलेश गिरकर 25 लाख रुपए जीत गए और इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंट क्लियर करके हॉटसीट पर झारखंड, रांची से आईं कंटेस्टेंट कहकशा अमरीन (Kahkasha Amrin) पर आईं. उन्होंने अपने गेम के साथ-साथ अपनी समझदारी से भरी बातों से इंप्रेस किया. इसके साथ ही कहकशा ने बताया कि कुछ सालों पहले उनकी मां ने केबीसी में आने के लिए अपना पायल तक बेच दी थी. इसे सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैरान रह गए. पूछने पर कहकशा की मां ने बताया कि उनके पति बहुत बीमार हो गए थे, जिसके कारण उनके पास पैसे नहीं थे और उन्होंने पायल बेचकर एसएमएस भेजने के लिए पैसे जुटाए थे.
केबीसी पर मां तो नहीं आ पाईं लेकिन उनकी बेटी कहकशा आकर 12 लाख 50 हजार रुपए जीत भी गईं. केबीसी में कहकशा से पूछे गए सवाल ये हैं-
इनमें से किस सभा का संबंध सीधे तौर पर पंचायत से है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- ग्राम सभा
काले चने या चने में इनमें से कौन सी दो चीजें तैयार की जाती हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सत्तू, बेसन
किसी पर इनमें से क्या लगाने का अर्थ, उस पर नियंत्रण करना होता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- अंकुश
इनमें से कौन सा श्बद राजेश खन्ना अभिनीत 70 के दशक के दशक की फिल्म के डायलॉग को पूरा करेगा- ... मेरे साथी?
इस सवाल का सही जवाब दिया- हाथी
फील्ड मार्शल भारतीय रक्षाबल के किस विंग का शीर्ष रैंक है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- आर्मी
पैरालेल बार्स, ट्रैम्पोलिन, पॉमेल हॉर्स और बैलेंसिंग बीम किस खेल में उपयोग किए जाते हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- जिमनास्टिक्स
इस गायक को पहचानिए, जो उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- जुबिन नौटियाल
पवित्र कुरान का एक मात्र वो कौन सा अध्याय या सूरा है, जिसका नाम एक महिला के नाम पर है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- मरियम
इस ऑडियो क्लिप में किस राजनेता की आवाज सुनाई दे रही है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- तेजस्वी यादव
चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान कौन सा था?
इस सवाल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- लूना 9
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये-
दिसंबर 2020 में किस शहर में भारत की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया गया?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दिल्ली
'चीन में क्या देखा', 'मेरी लद्दाख यात्रा', 'मेरी तिब्बत यात्रा' और 'रूस में 25 मास' जैसे यात्रा साहित्य के रचयिता कौन हैं?
इस सवाल पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इस सवाल का सही जवाब दिया- राहुल संकृत्यायन
इनमें से किस संरक्षित वनक्षेत्र की स्थापना मूलरूप से इसके पास के एक शहर को स्वच्छ जल प्रदान करने के लिए की गई थी?
इस सवाल पर आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- दाचीगाम
दांडी मार्च से प्रेरित होकर अप्रैल 1930 में किसने वेदारण्य मार्च किया?
इस सवाल पर गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके साथ ही वो 12 लाख 50 हजार रुपए जीत गईं. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- सी राजगोपालाचार्यundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: KBC 12
FIRST PUBLISHED : January 21, 2021, 22:41 IST