KBC 12: एक करोड़ के सवाल तक पहुंची महाराष्ट्र की कंटेस्टेंट, सुनाई पति के साथ हुए फ्रॉड की कहानी

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
केबीसी 12 (KBC 12) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर शानदार गेम खेलते हुए न सिर्फ महानायक को इंप्रेस किया बल्कि 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गईं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 31, 2020, 6:19 AM IST
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा शो पर बीते कल की रोलओवर कंटेस्टेंट नेहा राठी ने पहले ही सवाल पर गेम क्विट कर दिया और 6 लाख 40 हजार रुपए जीतकर घर गईं. वहीं इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी कंटेस्टेंट भावना वाघेला आईं. उन्होंने बताया वो प्राइमरी स्कूल टीचर हैं और कक्षा 1 के बच्चों को पढ़ाती हैं. भावना ने शानदार गेम खेलते हुए आज 50 लाख रुपए जीत लिए. वो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं लेकिन ये कल ही पता चलेगा कि वो 1 करोड़ जीत पाएंगी या नहीं.
वहीं केबीसी में उन्होंने पति के साथ हुए एक फॉड की कहानी बताई जो उनके दोस्त ने ही किया. भावना ने बताया कि उनके पति ने दोस्त के साथ मिलकर बिजनेस करने करने का सोचा था. उन्होंने सोचा था कि स्क्रैप के बिजनेस के लिए दोनों 50-50 लाख इकट्ठा करेंगे ऐसी बात हुई थी. भावना ने बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं था, तो उनकी मां ने अपनी एक जमीन बेच दी. भावान ने कहा कि मेरे गहने बेच दिए लेकिन फिर भी पैसा कम पड़ रहा था तो मेरी बहनों ने और पति के दोस्तों ने भी मदद की. पैसे इकट्ठे होने के बाद पति के दोस्त को घर पर बुलाकर पैसे दे दिए कि बाद में जो भी शुरु होगा, वो मिलकर शुरु करेंगे. लेकिन दूसरे दिन ही वो पैसा लेकर भाग गया और हम आजतक कर्जा चुका रहे हैं.
केबीसी 12 में भावना से पूछे गए सवाल ये हैं-
पारंपरिक चॉकलेट केक को बनाने के लिए आपको इनमें से किस सामज्ञी की आवश्यकता नहीं होगी?इस सवाल का सही जवाब दिया- मेथी
कौन सा शब्द भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले तीन नारगिक सम्मानों के नाम को पूरा करेगा: 'श्री...', '...भूषण' और '...विभूषण'?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पद्म
तुलसीदास द्वारा रचित अधिकांश ग्रंथ इनमें से किस देवता के अवतार पर आधारित हैं?
इस सवाल पर भावना ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- विष्णु
एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस गाने को किसने गाया है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- आशा भोसले
भारत में कोविड-19 के तहत निर्धारित विभिन्न जोन की सुरक्षा को चिन्हित करने के लिए इनमें से किस रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- नीला
ब्लीचिंग पाउडर किस रासाइनिक तत्व का एक यौगिक है?
इस सवाल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- कैल्शियम
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
इनमें से किस राज्य की सीमा माहाराष्ट्र से नहीं लगती है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- आंध्रप्रदेश
इस मानचित्र के रंगीन हिस्से में किस रेगिस्तान को दर्शाया गया है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सहारा
वीडियो क्विप में नजर आ रही इस पहलवान को पहचानिए?
इस सवाल का सही जवाब दिया- विनेश फोगाट
इनमें से कौन पुणे के शनिवार वाड़ा की पहली निवासी थीं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पेशवा बाजीराव प्रथम
अपने राजनीतिक करियर में, प्रणब मुखर्जी इनमें से किस पद पर कभी कार्यरत नहीं रहे?
इस सवाल पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया, इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- गृह
'ब्लैक होल के गणितीय सिद्धांत' के निर्माण का श्रेय मुझे जाता है, मैंने 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त किया है. मैं कौन हूं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- एस चंद्रशेखर
हिंदू दर्शन के षड्दर्शन में से, यदि सांख्य, न्याय, वैशेषिक, मिमांसा और वेदांत पांच दर्शन हैं, तो छठा क्या होगा?
इस सवाल पर भावना ने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- योग
राजा राम मोहन के द्वारा किस भाषा में एक पुस्तक लिखी गई थी जिसके शीर्षक का अंग्रेजी अनुवाद 'गिफ्ट टू मोनोथेइसट्स' है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- फारसी
इस सवाल के बाद ही गेम की अवधी पूरी होने का हूट बज गया और भावना कल के लिए ओलओवर कंटेस्टेंट बन गईं.
वहीं केबीसी में उन्होंने पति के साथ हुए एक फॉड की कहानी बताई जो उनके दोस्त ने ही किया. भावना ने बताया कि उनके पति ने दोस्त के साथ मिलकर बिजनेस करने करने का सोचा था. उन्होंने सोचा था कि स्क्रैप के बिजनेस के लिए दोनों 50-50 लाख इकट्ठा करेंगे ऐसी बात हुई थी. भावना ने बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं था, तो उनकी मां ने अपनी एक जमीन बेच दी. भावान ने कहा कि मेरे गहने बेच दिए लेकिन फिर भी पैसा कम पड़ रहा था तो मेरी बहनों ने और पति के दोस्तों ने भी मदद की. पैसे इकट्ठे होने के बाद पति के दोस्त को घर पर बुलाकर पैसे दे दिए कि बाद में जो भी शुरु होगा, वो मिलकर शुरु करेंगे. लेकिन दूसरे दिन ही वो पैसा लेकर भाग गया और हम आजतक कर्जा चुका रहे हैं.
केबीसी 12 में भावना से पूछे गए सवाल ये हैं-
पारंपरिक चॉकलेट केक को बनाने के लिए आपको इनमें से किस सामज्ञी की आवश्यकता नहीं होगी?इस सवाल का सही जवाब दिया- मेथी
कौन सा शब्द भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले तीन नारगिक सम्मानों के नाम को पूरा करेगा: 'श्री...', '...भूषण' और '...विभूषण'?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पद्म
तुलसीदास द्वारा रचित अधिकांश ग्रंथ इनमें से किस देवता के अवतार पर आधारित हैं?
इस सवाल पर भावना ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- विष्णु
एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस गाने को किसने गाया है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- आशा भोसले
भारत में कोविड-19 के तहत निर्धारित विभिन्न जोन की सुरक्षा को चिन्हित करने के लिए इनमें से किस रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- नीला
ब्लीचिंग पाउडर किस रासाइनिक तत्व का एक यौगिक है?
इस सवाल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- कैल्शियम
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
इनमें से किस राज्य की सीमा माहाराष्ट्र से नहीं लगती है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- आंध्रप्रदेश
इस मानचित्र के रंगीन हिस्से में किस रेगिस्तान को दर्शाया गया है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सहारा
वीडियो क्विप में नजर आ रही इस पहलवान को पहचानिए?
इस सवाल का सही जवाब दिया- विनेश फोगाट
इनमें से कौन पुणे के शनिवार वाड़ा की पहली निवासी थीं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पेशवा बाजीराव प्रथम
अपने राजनीतिक करियर में, प्रणब मुखर्जी इनमें से किस पद पर कभी कार्यरत नहीं रहे?
इस सवाल पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया, इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- गृह
'ब्लैक होल के गणितीय सिद्धांत' के निर्माण का श्रेय मुझे जाता है, मैंने 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त किया है. मैं कौन हूं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- एस चंद्रशेखर
हिंदू दर्शन के षड्दर्शन में से, यदि सांख्य, न्याय, वैशेषिक, मिमांसा और वेदांत पांच दर्शन हैं, तो छठा क्या होगा?
इस सवाल पर भावना ने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- योग
राजा राम मोहन के द्वारा किस भाषा में एक पुस्तक लिखी गई थी जिसके शीर्षक का अंग्रेजी अनुवाद 'गिफ्ट टू मोनोथेइसट्स' है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- फारसी
इस सवाल के बाद ही गेम की अवधी पूरी होने का हूट बज गया और भावना कल के लिए ओलओवर कंटेस्टेंट बन गईं.