केबीसी 12 (Photo Credit- @SonyTV/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 में आज पहले राजस्थान के अजमेर से आए कंटेस्टेंट आलोक कुमार शर्मा ने गेम में 25 लाख रुपए जीते. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर अनुज कुमार महतो अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर आए. उन्होंने बताया कि वो कोलकाता में रहते हैं और बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो कोलकाता में बतौर इलेक्ट्रीशियन काम करते हैं. इस काम से उन्हें हर दिन 776 रुपए मिलते हैं जो एक परिवार चलाने के लिए बहुत कम पड़ जाते हैं. अपनी गरीबी की कहानी बताते हुए अनुज रो पड़े, उन्होंने कहा कि परिवार चलाने के लिए उनकी मां वृद्धावस्था में भी काम करती हैं, उन्हें देखकर वो बहुत दुखी हो जाते हैं कि वो अपनी मां को वो जिंदगी नहीं दे सके, जिसका वो अधिकार रखती हैं.
वहीं अनुज की ये कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए और उन्हें हौंसला दिया. अनुज ने बताया कि वो केबीसी में जीती रकम से अपना बिजनेस शुरु करना चाहते हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते हैं.
केबीसी 12 में अनुज से पूछे गए सवाल ये हैं-
पटाखे जलाने, मोटर कारों और उद्योगों से निकलने वाले धुएं किस प्रकार के प्रदूषण के कारण बन सकते हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- वायु प्रदूषण
इनमें से किस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक फौजी का किरदार निभाते हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- वॉर
इनमें से कब आपतौर पर पटना में अन्य दिनों से ज्यादा ठंड होगी?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पूस की रात
पोहा किस अनाज का चपटा रूप है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- चावल
इनमें से क्या तापमान मापने की इकाई नहीं है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- ओम
सिंघू और टिकरी बॉर्डर किस शहर के दो प्रवेश स्थल हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दिल्ली
इस सवाल के बाद शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया. इसके साथ ही अनुज कल के लिए रोलओवर कंटेस्टेंट बन गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम