केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में आज का एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा. यहां पर पहले बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट अनुज कुमार महतो 25 लाख रुपए जीतकर गए. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके हॉटसीट पर ग्वालियर से कंटेस्टेंट किरन बाजपेई (Kiran Bajpai) आईं, जो ग्वालियर के एक कॉलेज में बतौर गेस्ट टीचर पढ़ाती हैं. वहीं हॉटसीट पर आते ही उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने बचपन में ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना भाई मान लिया था. उन्होंने महानायक को एक राखी भी गिफ्ट की. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी बेहद खुशी से उनकी राखी को स्वीकार किया और उन्होंने ये भी कहा कि आपने मुझे भावुक कर दिया और मैं आपको अपनी बहन के रूप में स्वीकार करता हूं.
केबीसी में किरन से पूछे गए सवाल ये हैं-
इनमें से कौन सा जानवर/जीव किसी भी पश्चिमी राशी चिन्ह का प्रतीक नहीं है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कुत्ता
इनमें से किस ऐप का उपयोग कैब बुक करने के लिए नहीं किया जाता?
इस सवाल का सही जवाब दिया- स्पॉटिफआई
भारत में विभिन्न पीडब्लूडी प्राधइकरण इनमें से किस क्षेत्र में कार्य करती हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सड़क निर्माण
सरदार सरवोर, हीराकुंड, मसानजोर इनमें से किसके प्रकार हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- बांध
इनमें से किश श्रेणी में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता?
इस सवाल का सही जवाब दिया- भू विज्ञान
दक्षिण भारत में स्थित इस स्थान को पहचानिए?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कन्या कुमारी
सांवरिया फिल्म के इस गाने के गायक कौन हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- शान
खेल से संबंधित इनमें से किस हस्ती की आत्मकथा का शीर्षक 'गोल्डन गर्ल' है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पीटी ऊषा
रानी आहिल्याबाई होलकर का जन्म स्थान, चौंडी, वर्तमान के किस राज्य में स्थित है?
इस सवाल पर किरन ने 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- महाराष्ट्र
इस तस्वीर में नजर आ रहे फूल का नाम किस हिंदू देवी या देवता के नाम पर है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- भगवान ब्रम्हा
अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे पुराना गढ़ राज्य कौन सा है?
इस सवाल पर किरन ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- लाइबेरिया
समाचार पत्र में प्रकाशित होने वाला विश्व का पहला नियमित राशिफल स्तंभ 1930 में किस अखबार में प्रकाशित हुआ था?
इस सवाल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइफ का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- संडे एक्सप्रेस
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
इनमें से किस खेल के बारे में ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति जबलपुर में हुई थी?
इस सवाल पर भी अपनी आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- स्नूकर
इनमें से कौन सा कॉलेज भारत में महिलाओं के लिए स्थापित होने वाल सबसे पहला कॉलेज था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- बेथुन कॉलेज, कोलकाता
इनमें से कौन सी जोड़ी अंतरिक्ष में जाने वाले समरूप भाईयों की एकमात्र जोड़ी है, जो नासा के 'ट्विन्स स्टडी' प्रोग्राम का भी हिस्सा थे?
इस सवाल का सही जवाब दिया- स्कॉट और मार्क केली
इरा रेमसेन के साथ सैकरिन नामक कृत्रिम स्वीटनर का आविष्कार किसने किया था?
इस सवाल पर किरन ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 50 लाख रुपए जीतकर घर गईं. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- कॉन्स्टटिन फालबर्ग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!