केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 में आज का गेम बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट अनुज कुमार महतो से शुरु हुआ. उन्होंने बीते कल 10 हजार जीतकर अपनी सभी लाइफ लाइन संभाल कर रखी हुई थीं. वहीं बीते कल उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी की कहानी सुनाकर अमिताभ बच्चन को भी इमोशनल कर दिया था. उन्होंने बताया था कि वो बिहार से हैं लेकिन कोलकाता में बतौर इलेक्ट्रीशियन काम करते हैं. जहां से उन्हें 776 रुपए मिल जाते हैं लेकिन इससे उनके परिवार का गुजारा नहीं होता है. उनकी मां को वृद्धावस्था में भी काम करना पड़ता है. बात करें गेम की तो अनुज ने आज भी शानदार गेम खेलते हुए 25 लाख रुपए जीत लिए.
केबीसी 12 में अनुज से पूछे गए सवाल ये हैं-
इन हस्तियों और उनके जन्मदिन की कौन सी जोड़ी गलत है?
इस सवाल पर 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- 5 सितंबर डॉ राजेंद्र प्रसाद
भारत के इनमें से किस मुख्य राजनीतिक दल के नाम में कांग्रेस नहीं आता?
इस सवाल का सही जवाब दिया- CPI
इनमें से कौन सी बिहारी भाषा है, जिसकी अपनी लिपि है, जिसे तिरहुता कहा जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- मैथिली
ये संरचना, जिसमें हैंगिंग रेस्टोरेंट भी है, किस राजधानी शहर में स्थित है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कोलकाता
लगातार सात ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
इस सवाल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- लिएंडर पेस
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
ख़ैबर दर्रा इनमें से किन दो देशों को जोड़ता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पाकिस्तान- अफगानिस्तान
ये कौन हैं जो कुरुक्षेत्र के युद्ध में कर्ण के सारथी बने थे? इस सवाल के साथ एक वीडियो दिखाया गया.
इस सवाल पर आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन ली. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- शल्य
जापान के बुद्ध संघ ने गृद्धकूट पर्वत की चोटी पर एक विशाल 'शान्ति सतूप' का निर्माण मगध के किस पूर्व राजधानी के पास करवाया?
इस सवाल का सही जवाब दिया- राजगीर
पृथ्वी पर सबसे पुराना ज्ञात खनिज क्या है?
इस सवाल पर अनुज ने गेम क्विट किया और 25 लाख रुपए लेकर घर गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- ज़िरकॉन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल