केबीसी 12 (Photo Credit- @SonyTV/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज का गेम बीते कल की रोलओवर कंटेस्टेंट अफसीन नाज से शुरु हुआ. बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अफसीन नाज (Afseen Naaz) ने बताया कि वो इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर एसिसटेंट प्रोफेसर काम करती हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठकर शानदार गेम खेला और लाख रुपए जीत लिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने बचपन आर्थिक तंगी में गुजारा लेकिन अब हालात सुधर गए हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी 29 जनवरी को होने वाली है.
केबीसी 12 में अफसीन नाज से पूछे गए सवाल ये हैं-
ये गाना जिस फिल्म से है उसके निर्देशक कौन हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- करण जौहर
कोंकण रेलवे इनमें से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती?
इस सवाल पर अफसीन ने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- गुजरात
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
किस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान अभिमन्यु सिंह को उनकी गर्लफ्रेंड छोड़ देती हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- चक दे इंडिया
इनमें से कौन सा नाटक नाटककार हबीब तनवीर द्वारा नहीं लिखा गया है?
इस सवाल पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- घाशीराम कोतवाल
इनमें से किस देश का संसद राष्ट्रीय सभा और प्रतिनिधी सभा नामक दो सदनों से मिलकर बना है?
इस सवा पर अफसीन ने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- नेपाल
परमाणु बम के विकास का श्रेय किस भौतिक विज्ञानी को दिया जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर
इनमें से कौन सा शहर कभी थोड़े वक्त के लिए भाग्यनगर के नाम से भी जाना जाता था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- हैदराबाद
किस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2020 में अदिति अशोक ने अर्जुन पुरस्कार जीता है?
इस सवाल पर 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- गोल्फ़
इनमें से किस कंपनी के नाम उसके संस्थापक के नाम पर नहीं है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- हुंडई मोटर कंपनी
1942 में अमेरिकन-ब्रिटिश-डच-ऑस्ट्रेलियन कमांड ऑफ द अलाइड फोर्सेस का कमांडर किसे बनाया गया था?
इस सवाल पर अफसीन ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 25 लाख रुपए जीतकर घर गईं. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- लॉर्ड वेवेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12