KBC 12 Live: द्वितीय विश्व युद्ध जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं पाए कंटेस्टेंट, सिर्फ 40 हजार जीतकर हुए आउट

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर दिल्ली के कंटेस्टेंट अरुण कुमार झा (Arun Kumar Jha) सिर्फ 40 हजार रुपए ही जीत पाए.
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2020, 9:26 PM IST
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज के गेम की शुरुआत बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट दिल्ली के अरुण कुमार झा (Arun Kumar Jha) से हुई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट अरुण कुमार झा दिल्ली में मैथमैटिक्स के होम ट्यूटर हैं. बीते कल अमिताभ बच्चन ने 'झा साहब' से जुड़ा किस्सा भी बताया था. इस किस्से के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. बात करें गेम की तो उन्होंने बीते कल दो लाइफ लाइन खर्च करके पहला पड़ाव पार कर लिया था यानी 10 हजार रुपए जीत लिए थे. आज का गेम छठवें सवाल से शुरु हुआ.
केबीसी 12 में अरुण कुमार झा से पूछे गए सवाल ये हैं-
इस गाने के संगीत निर्देशक को पहचानिए? इस सवाल के साथ अरुण को एक गाने का ऑडियो सुनाया गया.
इस सवाल पर अरुण अटक गए और उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- आरडी बर्मनवहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
दिल्ली सल्तनत के दौरान लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
इस सवाल के जवाब पर भी श्योर नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट ली. इसके बाद इस सवाल का जवाब दिया- इब्राहिम लोदी
कौन सा सिद्धांत कहता है कि हर क्रिया के लिए समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है?
इस सवाल का जवाब दिया- न्यूटन के गति का तीसरा नियम
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1949 में किस देश को दो भागों में विभाजित किया गया था?
इस सवाल पर अरुण ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 40 हजार जीत कर घर गए. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- जर्मनी
केबीसी 12 में अरुण कुमार झा से पूछे गए सवाल ये हैं-
इस गाने के संगीत निर्देशक को पहचानिए? इस सवाल के साथ अरुण को एक गाने का ऑडियो सुनाया गया.
इस सवाल पर अरुण अटक गए और उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- आरडी बर्मनवहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
दिल्ली सल्तनत के दौरान लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
इस सवाल के जवाब पर भी श्योर नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट ली. इसके बाद इस सवाल का जवाब दिया- इब्राहिम लोदी
कौन सा सिद्धांत कहता है कि हर क्रिया के लिए समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है?
इस सवाल का जवाब दिया- न्यूटन के गति का तीसरा नियम
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1949 में किस देश को दो भागों में विभाजित किया गया था?
इस सवाल पर अरुण ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 40 हजार जीत कर घर गए. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- जर्मनी