मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज का गेम बीते कल की रोल ओवर कंटेस्टेंट रचना त्रिवेदी (Rachna Trivedi) से शुरु हुआ. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि रचना गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं. वहीं रचना ने अमिताभ बच्चन को अपनी कहानी बताकर चौंका दिया कि उन्हें घूमने का बहुत शौक है और इसके कारण वो 12 देशों में घूम चुकी हैं. वो जर्मनी में बिजनेस मैनेजर के तौर पर पोस्टेड हैं. रचना त्रिवेदी ने आज का गेम 6वें सवाल से शुरु किया. 3 लाइफ लाइन बची हुई थीं.
केबीसी 12 में रचना से पूछे गए सवाल ये हैं-
इनमें से किन राज्यों का गठन एक ही दिन में हुआ था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- महाराष्ट्र और गुजरात
ये किस गाने के शुरुआती बोले हैं? इस सवाल के साथ रचना को एक ऑडिो क्लिप सुनाई गई
इस सवाल का सही जवाब दिया- द ब्रेकअप सॉन्ग
इनमें से किस अंग्रेजी कविता में एडम और ईव की उत्पत्ति का वर्णन है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पैराडाइज लॉस्ट
तोता परिवार से संबंध रखने वाले इस पक्षी को पहचानिए? इस सवाल के साथ रचना को एक वीडियो दिखाया गया.
इस सवाल पर रचना अटक गईं और उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन ली. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- मकाऊ
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
जनवरी 2020 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किस पूर्व दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी का निधन हो गया था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- कोबे ब्रायंट
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का मुख्यालय भारत में कहां स्थित है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- आणंद
अभिनेत्री हरनीत कौर को हम किस नाम से बेहतर जानते हैं?
इस सवाल का रचना ने गलत जवाब दे दिया- सनी लियोनी... अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- नीतू कपूर
गलत जवाब देने की वजह से रचना गेम से आउट हो गईं और 3 लाख 20 हजार रुपए जीत कर घर गईं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: KBC 12, KBC 2020
FIRST PUBLISHED : December 08, 2020, 21:49 IST