होम /न्यूज /मनोरंजन /KBC 12 Karmveer Live: ऐसे दिहाड़ी मजदूर जो शैतान बनकर गरीब बच्चों के इलाज में करते हैं मदद

KBC 12 Karmveer Live: ऐसे दिहाड़ी मजदूर जो शैतान बनकर गरीब बच्चों के इलाज में करते हैं मदद

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)

केबीसी 12 (KBC 12) में आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज दो कर्मवीरों (Karmveer) का स्वागत किया. पहले कर्मवीर हॉ ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दो-दो असाधारण कर्मवीरों का हॉटसीट पर स्वागत किया. कर्मवीरों की मदद के लिए चैंपियन के तौर पर अभिनेता अनुपम खेर आए. यहां पर पहले कर्मवीर (Karmveer) आए रवि कटपाडि (Ravi Kattapadi), जो खास त्योहारों के मौके पर अलग-अलग तरह के कॉस्ट्यूम पहनकर घूम-घूम पर पैसे इकट्ठा करते हैं और गरीब बच्चों के इलाज में मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने टीवी पर एक एड देखा था, जिसमें एक मां अपनी बच्ची के ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद मांग रही थी. इसके बाद उन्हें ये आइडिया आया कि वो त्योहार के मौके पर कॉस्ट्यूम पहनकर पैसे इकट्ठा करते हैं और बच्चों के इलाज में मदद करते हैं.

    अमिताभ बच्चन ये जानकर हैरान रह गए कि रवि खुद एक दिहाड़ी मजदूर हैं और उन्होंने बताया कि वो बेहद खुश हैं. रवि खुद को इसलिए अमीर बताते हैं कि उनका शरीर पूरी तरह स्वस्थ है. वहीं रवि ने ये भी कहा कि वो लोगों की जिंदगी भर मदद करना चाहते हैं, इसलिए वो शादी नहीं करना चाहते हैं.

    केबीसी 12 में रवि कटपाडि से पूछे गए सवाल ये हैं-
    इस सवाल का सही जवाब दिया- रीले गेम

    एक मानक मानचित्र का शीर्ष किस दिशा को दर्शाता है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- नॉर्थ

    तस्वीर को देखकर इस नृत्य नाटिका शैली की पहचान करें?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- कथकली

    सुब्रमण्यम, मुर्गन, स्कंद और षण्मुखा किस देवता के नाम हैं
    इस सवाल का सही जवाब दिया- कार्तिके

    इनमें से क्या एकत्रित करने के लिए भारत में फास्टटैग का उपयोग किया जाता है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- टोल टैक्स

    चित्र में नजर आ रहे ये लोग, किस फिल्म के लोकप्रिय पात्रों की वेशभूषा में हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- अवतार

    इस क्रिकेटर को पहचानिए, जो 2011 में आईसीसी विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- गौतम गंभीर

    प्राचीन शहर हम्पी इनमें से किस नदी के किनारे स्थित था?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- तुंगभद्रा

    इस सवाल के बाद शो की दूसरी कर्मवीर पाबीबेन रबारी आईं.

    Tags: KBC 12

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें