होम /न्यूज /मनोरंजन /KBC 12 Live: सवाल पर अटकीं कटेस्टेंट तो कर डाली पांचवीं लाइफ लाइन की डिमांड, ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

KBC 12 Live: सवाल पर अटकीं कटेस्टेंट तो कर डाली पांचवीं लाइफ लाइन की डिमांड, ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytvofficial/Instagram)

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytvofficial/Instagram)

केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज लखनऊ की कंटेस्टेंट फरहत नाज (Farhat Naz) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने पां ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. केबीसी 12 में आज की शुरुआत बीते कल की रोल ओवर कंटेस्टेंट फरहत नाज से हुई. फरहत उत्तरप्रदेश के लखनऊ की कंटेस्टेंट थीं. वहीं आज के गेम की शुरुआत उन्होंने नौंवे सवाल से की. फरहत ने शानदार गेम खेलते हुए अमिताभ बच्चन को खूब इंप्रेस किया. अमिताभ उनके फटाफट जवाब देने के अंदाज से काफी खुश हुए. वहीं फरहत जिस सवाल पर अटकीं उन्होंने फौरन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. एक-एक करने उन्होंने अपनी सारी लाइफ लाइन्स का इस्तेमाल कर लिया. वहीं एक सवाल के दौरान फिर से फरहत अटक गईं लेकिन इस बार कोई लाइफ लाइन नहीं बची. जिससे झुंझलाते हुए उन्होंने पांचवी लाइफ लाइन की डिंमाड कर दी.

    केबीसी में फरहत ने अमिताभ बच्चन से कहा- पांच लाइफ लाइन क्यों नहीं होती? ये सुनकर अमिताभ कुछ समय के लिए हैरान हुए लेकिन फिर बोले- इस बारे में विचार किया जाएगा.

    फरहत से पूछे गई सवाल ये हैं-

    डबल्स में विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- सान्या मिर्जा

    विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
    इस सवाल पर फरहत अटक गईं और फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- ग्रीनलैंड

    वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
    जबल अल नूर पर्वत पर स्थित उस गुफा का नाम बताई जहां पैगंबर मोहम्मद के सामने पहली बार पवित्र कुरान अवरित हुआ यानी उतरा?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- हिरा

    कन्नौज, जिसे कान्यकुब्ज के नाम से भी जाना था वो किस महान सम्राट की राजधानी थी.
    इस सवाल का सही जवाब दिया- राजा हर्षवर्धन

    माता और पुत्री की इनमें से कौन सी जोड़ी भारत में राज्यपाल पद पर आसीन रही हैं?
    इस सवाल पर फरहत अटक गईं और आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्हें सही जवाब मिला- सरोजनी और पद्मजा नायडू

    इनमें से कौन सा देश जुलाई 2020 में मंगल ग्रह के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने वाला पहला देश बन गया?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- संयुक्त अरब अमीरात

    1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था?
    इस सवाल का फरहत जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके साथ ही वो 25 लाख रुपए जीत गईं. वहीं अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब दिया- मुहम्मदी ख़ानुम

    Tags: KBC, KBC 2020

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें