KBC 12 Live: भारतीय खिलाड़ी से जुड़े 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं 'रेंजर सर मैडम', आपको पता है?

केबीसी 12 (Photo Credit- @SonyTV/Twitter)
केबीसी 12 (KBC 12 Live) में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर मध्य प्रदेश की कंटेस्टेंट अभिलाषा राव कालवा (Abhilasha Rao Kalwa) ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए.
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2020, 9:45 PM IST
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज के गेम की शुरुआत कल की रोलओवर कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के नीमच से कंटेस्टेंट अभिलाषा राव कालवा (Abhilasha Rao Kalwa) से हुई. जो फॉरेस्ट रेंजर हैं. अमिताभ बच्चन, अभिलाषा के गेम के साथ-साथ उनके काम से काफी इंप्रेस हुए वहीं इसके साथ ही अभिलाषा द्वारा बताई गई एक कहानी पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि अब मैं भी आपको रेंजर सर मैडम बुलाऊंगा. वहीं आज का गेम उन्होंने आठवें सवाल से शुरु किया. उन्होंने शो पर शानदार गेम खेलते हुए लाख रुपए जीत लिए. इस दौरान अभिताभ बच्चन भी अभिलाषा के गेम खेलने के तरीके से काफी इंप्रेस्ड दिखे.
केबीसी 12 में अभिलाषा से पूछे गए सवाल ये हैं-
मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी 'एशियन पैराडाइज फ्लाईकैचर' जिसे सुल्तान बुलबुल भी कहा जाता है, इनमें से किस नाम से भी जाना जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दूधराजनवंबर 2020 में भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन किस देश में मंत्री बनीं?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट अटक गईं और उन्होंने फ्लिप द क्वेचन लाइफ लाइन ली. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- न्यूजीलैंड
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
इस फूल को पहचानिए, जिसका वजन लगभग 11 किलो है और ये दुनिया का सबसे बड़ा फूल है? इस सवाल के साथ अभिलाषा को एक तस्वीर दिखाई गई.
इस सवाल का सही जवाब दिया- रैफ्लेशिया
चिपको आंदोलन का नारा 'पारिस्थितिकी स्थाई अर्थव्यवस्था है' को गढ़ने का श्रेय किस पर्यावरणविद् को दिया जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सुंदर बहुगुणा
किस भारतीय नेता ने भारत के सिविल सेवकों को 'भारत का स्टील फ्रेम' कहा था?
इस सवाल पर अभिलाषा फिर से अटक गईं और उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- सरदार वल्लभभाई पटेल
महाभरत में वर्णित इनमें से कौन सा एक जंगल है, जहां पांडवों ने अपने 12 साल के निर्वासन के दौरान ज्यादा वक्त यहीं बिताया था?
इस सवाल पर अभिलाषा अटक गईं और उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- काम्यक
किस खिलाड़ी की आत्मकथा का शीर्षक 'टू हेल विद हॉकी' है?
इस सवाल पर अभिलाषा ने गेम क्विट करने का फैसला किया, इसके साथ ही वो 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर घर गईं. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- असलम शेर खान
केबीसी 12 में अभिलाषा से पूछे गए सवाल ये हैं-
मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी 'एशियन पैराडाइज फ्लाईकैचर' जिसे सुल्तान बुलबुल भी कहा जाता है, इनमें से किस नाम से भी जाना जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दूधराजनवंबर 2020 में भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन किस देश में मंत्री बनीं?
इस सवाल पर कंटेस्टेंट अटक गईं और उन्होंने फ्लिप द क्वेचन लाइफ लाइन ली. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- न्यूजीलैंड
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
इस फूल को पहचानिए, जिसका वजन लगभग 11 किलो है और ये दुनिया का सबसे बड़ा फूल है? इस सवाल के साथ अभिलाषा को एक तस्वीर दिखाई गई.
इस सवाल का सही जवाब दिया- रैफ्लेशिया
चिपको आंदोलन का नारा 'पारिस्थितिकी स्थाई अर्थव्यवस्था है' को गढ़ने का श्रेय किस पर्यावरणविद् को दिया जाता है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- सुंदर बहुगुणा
किस भारतीय नेता ने भारत के सिविल सेवकों को 'भारत का स्टील फ्रेम' कहा था?
इस सवाल पर अभिलाषा फिर से अटक गईं और उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- सरदार वल्लभभाई पटेल
महाभरत में वर्णित इनमें से कौन सा एक जंगल है, जहां पांडवों ने अपने 12 साल के निर्वासन के दौरान ज्यादा वक्त यहीं बिताया था?
इस सवाल पर अभिलाषा अटक गईं और उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन आस्क दी एक्सपर्ट का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- काम्यक
किस खिलाड़ी की आत्मकथा का शीर्षक 'टू हेल विद हॉकी' है?
इस सवाल पर अभिलाषा ने गेम क्विट करने का फैसला किया, इसके साथ ही वो 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर घर गईं. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- असलम शेर खान