मुंबई. केबीसी 12 में (KBC 12 Live) आज का एपिसोड बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट नीलेश गिरकर (Nilesh Girkar) से हुआ. उन्होंने बीते कल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बताया था कि एक कोऑपरेटिव बैंक का स्कैम हो गया, जिसकी वजह से उनकी सारी जमा पूंजी चली गई. जिसकी वजह से उनकी शादी 4 सालों से रुकी हुई है. वहीं वो केबीसी पर एक बार फिर से अपनी जिंदगी पटरी पर लाने के लिए आए हैं. बात करें गेम की तो बीते कल 6 लाख 40 हजार रुपए जीत लिए थे. वहीं आज का गेम 12वें सवाल से शुरु किया और 25 लाख रुपए जीत गए.
केबीसी 12 में आज नीलेश से पूछे गए सवाल ये हैं-
इजराइल के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित, रामानुजन मशीन क्या है?
इस सवाल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बात अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- एक एल्गोरिथम
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
इनमें से किस प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- विवियन ले
किस वित्त मंत्री को सबसे छोटे भारतीय बजट भाषण के लिए जाना जाता है, जो मात्र करीब 800 शब्दों का था?
इस सवाल पर आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- एच एम पटेल
1962 एशियाई खेलों में फुटबॉल खेल के फाइनल मैच में भारत के लिए किन दो खिलाडियों ने गोल किया था. जिसके लिए भारत को स्वर्ण पदक मिला?
इस सवाल पर नीलेश ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 25 लाख रुपए जीतकर घर गए. वहीं इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- पीके बैनर्जी, जरनैल सिंहundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: KBC 12
FIRST PUBLISHED : January 21, 2021, 21:33 IST