केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12 Live) में आज का एपिसोड बीते कल की रोलओवर कंटेस्टेंट प्रियंका बागड़ी (Priyanka Bagdi) से शुरु हुआ. महाराष्ट्र के पुणे से आईं कंटेस्टेंट प्रियंका एक जानी-मानी यूट्यूबर हैं, जो अपने 2 कुकिंग चैनल चलाती हैं. केबीसी पर प्रियंका ने बताया कि उनके पति उनका वीडियो शूट करते हैं और प्रियंका का कहना है कि वो केबीसी में जीते हुए पैसों से अपना एक स्टूडियो बनाना चाहती हैं. आज का गेम प्रियंका ने छठवें सवाल से शुरु किया. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर प्रियंका ने शानदार गेम खेलते हुए 1 लाख 60 हजार रुपए जीत लिए.
केबीसी 12 में आज प्रियंका से पूछे गए सवाल ये हैं-
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण इनमें से किस देवता के भक्त थे?
इस सवाल का सही जवाब दिया- भगवान शिव
इनमें से कौन सा एक मांसाहारी पौधा है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- वीनस फ्लाईट्रैप
इनमें से कौन सा पर्वत शिखर हिमालय श्रेणी में स्थित नहीं है?
इस सवाल पर प्रियंका ने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- अनाइमुडी
लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
1960 में जहां बाद में एफटीआईआई पुणे की स्थापना हुई वहां पहले कौन सा फिल्म स्टूडियो था?
इस सवाल का सही जवाब दिया- प्रभात स्टूडियो
इस चित्र में नजर आ रही ये अर्थशास्त्री 2019 से किस संगठन की चीफ इकॉनोमिस्ट हैं?
इस सवाल पर प्रियंका ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बाद भी सही जवाब नहीं मिल पाया तो उन्होंने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन ली और इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
मालवा साम्राज्य की शासिका रानी आहिल्याबाई ने अपनी राजधानी इंदौर से कहां स्थानांतरित की थी?
इस सवाल पर प्रियंका ने गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके साथ ही वो 1 लाख 60 हजार रुपए जीत लिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- महेश्वर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KBC 12