होम /न्यूज /मनोरंजन /KBC 12 Live: सचिन पायलट जुड़े सवाल पर अमिताभ बच्चन को आई बाबूजी की याद, सुनाई उनकी लिखी कविता

KBC 12 Live: सचिन पायलट जुड़े सवाल पर अमिताभ बच्चन को आई बाबूजी की याद, सुनाई उनकी लिखी कविता

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)

केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/Twitter)

केबीसी 12 (KBC 12 Live) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठकर राजस्थान के अजमेर से आए कंटेस्टेंट ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. केबीसी 12 में आज का एपिसोड बीते कल के रोलओवर कंटेस्टेंट आलोक कुमार शर्मा से शुरु हुआ. राजस्थान के अजमेर से आए कंटेस्टेंट आलोक ने बताया कि वो एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान बताया कि वो स्कूल के बच्चों को अपने खर्च पर ऐतिहासिक इमारतों की सैर करवाने ले जाते हैं, जिससे घूमने के साथ-साथ उनके देश के इतिहास का ज्ञान भी बढ़ता है. वहीं अमिताभ बच्चन ने उनके इस काम की खूब तारीफ की और उन्हें ये काम जारी रखने की बात कही. वहीं गेम की बात करें तो उन्होंने शो पर लाख रुपए जीत लिए.

    वहीं गेम के दौरान सचिन पायलट से जुड़े एक सवाल पर आमिताभ बच्चन को अपने बाबूजी की याद आ गई. उन्होंने बताया कि बाबूजी के समय में शिक्षा के साथ-साथ आर्मी की ट्रेनिंग भी दी जाती थी, वो आर्मी ट्रेनिंग के लिए भी जाते थे. इसके लिए उन्होंने अपने कविता में एक लाइन भी लिखी थी- 'मैं कलम और बंदूक चलाता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं'. सचिन पायलट से जुडा केबीसी सवाल ये है-

    प्रदेशिक सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले भारत के पहले केंद्रीय मंत्री कौन हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- सचिन पायलट

    केबीसी 12 में अशोक से पूछे गए सवाल ये हैं-

    जब आपके अध्यापक आपको किसी बात को गांठ बांधने के लिए कहते हैं तो वो क्या करने के लिए कहते हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- याद रखने को

    फरहान अख्तर की इस फिल्म के शीर्षक को पूरा करें- भाग... भाग?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- मिल्खा

    एमएस वर्ड में किसी शब्द को लिखने पर कौन सा रंग वर्तनी की गलती को दर्शाता है?
    इस सवाल पर 50-50 लाइफ लाइन ली और इस सवाल का सही जवाब बताया- लाल

    मिट्टी का इनमें से कौन सा प्रकार जल्द जल अवशोषण और जल्द जल निकासी की विशेषता रखता है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- रेतीली मिट्टी

    रामायण के अनुसार श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान इनमें से किस स्थान की यात्रा नहीं की थी?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- मिथिला

    परंपरागत रूप से इस चित्र में नजर आ रहे, इन कलाकृतियों का संबंध किस शहर से है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- जयपुर

    किस प्रमुख हस्ती, जो एक पूर्व पुलिस अफसर भी थे, को लोकप्रिय रूप से 'राजस्थान का एक ही सिंह' के तौर पर जाना जाता है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- भैरों सिंह शेखावत

    ये कौन सा पेड़ है, जो हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष भी है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- देवदार वृक्ष

    भारत सरकार ने 2004 में समाज के कमजोर वर्गों की बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए किस आवासीय विद्यालय श्रंखला की शुरुआत की थी?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

    इस स्मारक का निर्माण किस शासक द्वारा पूरा करवाया गया था?
    इस सावल पर फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन ली. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- इल्तुतमिश

    लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है-
    राजस्थान के कुंभरगढ़ किले को मेवाड के किस राजा का जन्मस्थान माना जाता है?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- महाराणा प्रताप

    प्रदेशिक सेना में कमीशन प्राप्त करने वाले भारत के पहले केंद्रीय मंत्री कौन हैं?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- सचिन पायलट

    जेम्स कोन्नोल्ली के नाम आधुनिक ओलंपिक खेलों का कौन सा रिकॉर्ड दर्ज है?
    इस सवाल पर आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- प्रथम चैंपियन

    किस देश में सांसद चुने जाने पर डॉ गौरव शर्मा ने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- न्यूजीलैंड

    पोर्टलैंड सीमेंट के आविष्कार के लिए 1824 में किसे पेटेंट दिया गया था?
    इस सवाल पर अलोक ने गेम क्विट करने का फैसला किया और 25 लाख रुपए जीतकर घर गए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- जोसफ एस्पडिन

    Tags: KBC 12

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें