'केबीसी 13' के शानदार शुक्रवार को सुनने को मिलेगा 'शोले' की मेकिंग की कहानी.(फोटो साभार: sonytvofficial/Instagram)
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 13) के 13वें सीजन में शानदार शुक्रवार को ‘शोले’ (Sholay) का रियूनियन देखने को मिलने वाला है. इस दौरान फिल्म मेकिंग से जुड़े कई खुलासे होने वाले हैं. शो के मंच पर हेमामालिनी (Hema Malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘शोले’ फिल्म से जुड़े ऐसे रोचक किस्से सुनाएंगे,जिसे किसी ने सुना नहीं है. शो के नए प्रोमो में हेमा बताती हैं कि जब फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी बेहद निराश होकर उनके पास आए थे.
केबीसी के मंच पर शोले की बसंती हेमामालिनी ने कई बीटीएस मोमेंट शेयर किए. नए प्रोमो में हेमा बता रहीं हैं कि ‘ये पिक्चर कितनी मेहनत से दो साल से पहले कंप्लीट हो गई. 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई, मैं राजकमल में शूटिंग कर रही थी और ये (रमेश सिप्पी) वहां मुझसे मिलने आए, मैं फिल्म के बारे में जानने के लिए बहुत एक्साइटेड थी, पूछा क्या हुआ. आगे हेमा सिर हिलाते हुए बताती हैं कि इन्होंने ऐसे सिर हिलाया, मैंने पूछा क्या हुआ ? तो बोले-नहीं बिल्कुल पसंद नहीं किया. मैं शॉक्ड रह गई. हेमा के इतना कहने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं इसके बाद की कहानी मैं आपको बताता हूं.’
अमिताभ बच्चन कहते हैं ‘उसके बाद हुआ ये हेमाजी कि बहुत सारी वजहें ढूंढी,अंत में एक निर्णय लिया, यार देखो ये विडो रिमैरिज वाली बात जो है न बड़ी इमोशनल होती है और फिल्म में ये था कि हमारी मृत्यु हो जाती और जया विधवा हो जाती हैं. ये गड़बड़ हो गई, इसको ठीक करना चाहिए. तो ये तय हुआ कि हमको जीवित कर देंगे फिर से’.
अमिताभ आगे रमेश सिप्पी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं ‘ हमने सोचा डिस्ट्रीब्यूटर से बात करते हैं. कल शूटिंग करेंगे, फायदे की बात हो रही है. सैटरडे को शूटिंग करेंगे, संडे तक हम थियेटर में डाल देंगे. मंडे तक देखिए क्या रिजल्ट आता है. ये तय हो गया. रमेश जी थोड़ा आगे गए और फिर मुड़कर कहा ऐसा करते हैं, मंडे तक ठहर जाते हैं, देखते हैं मंडे को क्या होता है. हमने कहा अच्छा ठीक है तो नहीं जाते हैं, मंडे के बाद तो इतिहास रच गया भाईसाहब’.
View this post on Instagram
सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ से जुड़े बहुत सारे रोचक किस्सों पर शानदार शुक्रवार के एपसोड में चर्चा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Hema malini, KBC 13, Sholay