बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे आगरा के अनुज अग्रवाल. (Photo @sonytvofficial/instagram)
मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे से आए हुसैन वोहरा (Hussain Vohra) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के सोमवार के एपिसोड में 40 हजार रुपए जीता था. मंगलवार को उन्होंने अच्छे से केबीसी का खेल खेला. उन्होंने 14 प्रश्नों के सही जवाब दे दिए. इसके बाद वे खेल के 15वें प्रश्न तक पहुंच गए. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनसे एक करोड़ रुपए का सवाल पूछा, लेकिन हुसैन को एक करोड़ के सवाल का जवाब मालूम नहीं था. उनकी सारी लाइफ लाइन समाप्त हो चुकी थीं. इसके कारण उन्होंने गेम से क्विट करने का फैसला कर लिया.
वे मंगलवार को 50 लाख रुपए जीतकर घर ले गए. अमिताभ बच्चन ने डिजिटली उनके बैंक खाते में तुरंत 50 लाख रुपए भेज दिए. हुसैन वोहरा ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरू से ही हर प्रश्न का विस्तार से उत्तर बताया. अमिताभ बच्चन ने अपनी तरफ से उन्हें ‘गूगल’ का नाम दिया.
इसके बाद आगरा के अनुज अग्रवाल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को खेल समाप्त होने तक आगरा के साफ्टवेयर इंजिनियर अनुज अग्रवाल 4 सवालों के सही जवाब दे चुके थे. इसके बाद अमिताभ अगला सवाल पूछने जा रहे थे, तभी खेल खत्म होने की घंटी बज गई और खेल समाप्त हो गया.
अनुज अग्रवाल से पूछे गए 4 सवाल
सवाल- अगर आपको ताजमहल से नोएडा से फिल्म सिटी आना है तो इनमें से किस एक्सप्रेस वे का प्रयोग करेंगे?
जवाब- यमुना एक्सप्रेसवे
सवाल- टेनिस में ड्यूस के ठीक बाद प्राप्त बाल को क्या कहते हैं?
जवाब- एडवांटेज
सवाल- इनमें से किस संक्षिप्त रूप का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर संदेश भेजने के लिए किया जाता है.
जवाब- डीएम
सवाल- इस हिंदी कहावत को पूरा करें, जिसका अर्थ है ‘आम के आम, ….. के दाम.’
जवाब- गुठलियों
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तहत पूछे गए ये 3 सवाल
सवाल- इनमें से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है?
जवाब- मुख्यमंत्री
सवाल- हिंदू धार्मिक पुस्तकों के अनुसार भगवान राम ने रावण को किस दिन मारा था?
जवाब- दशमी
सवाल- स्मार्ट फोन में इसमें क्या प्रतिशत के रूप में दिखाया जाता है?
जवाब- बैटरी लेवल
हुसैन वोहरा से मंगवार को पूछे गए 7 सवाल
सवाल- दुनिया में सबसे भारी और बड़ा मस्तिष्क किस जानवर का होता है?
जवाब- स्पर्म व्हेल
सवाल- टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड किस भारतीय विकेटकीपर के नाम है?
जवाब- किरण मोरे
सवाल- ‘हार्श रीऐलटीज द मेकिंग ऑफ मारीको’ इनमें से किसकी रचना है?
जवाब- हर्ष मारीवाला
सवाल- मार्च 2021 में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने निकोलस सरकोजी किस देश के राष्ट्रपति हैं?
जवाब- फ्रांस
सवाल- 1949 में भारतीय संघ में शामिल होने के समय हैदराबाद का निजाम कौन था?
जवाब- उस्मान अली खान
सवाल- भारत में इनमें से कौन सा पद आधिकारिक रूप से मई 2014 से खाली है?
जवाब- लोकसभा में विपक्ष के नेता
सवाल- भारत के इनमें से किस पड़ोसी देश के झंडे में हथियार अंकित है?
जवाब- श्रीलंका
.
Tags: Amitabh bachchan, Kaun Banega Crorepati 13, KBC 13
शादीशुदा मर्द के प्यार में पड़ गई थीं एक्ट्रेस, क्यों जिंदगीभर रहीं कुंवारी? खुद बताई वजह
‘जोधा‘ के ‘अकबर’ का बदल गया है पूरा लुक, सालों से हैं पर्दे से गायब, अब दाढ़ी- मूंछ में पहचानना हुआ मुश्किल
Hair Loss Causes: 5 विटामिन-मिनरल्स की कमी से झड़ने लगते हैं बाल, इन चीजों का रखें ध्यान, बनी रहेगी खूबसूरती