अमिताभ बच्चन से ‘पोपटलाल’ ने की शादी करवा देने की गुजारिश, बोले, 'आटा गूंथना जानता हूं' 3884087
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati13) के मंच पर इस हफ्ते के ‘शानदार शुक्रवार’ के एपिसोड में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम नजर आने वाली है. इस दौरान शो में जमकर मजाक-मस्ती होगी. साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘पोपटलाल’ (Popatlal) अपनी शादी की बात भी बात करने वाले हैं. बता दें कि पोपटलाल का किरदार एक्टर श्याम पाठक (Shyam Pathak) निभा रहे हैं. वो सीधा महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से अपनी शादी करवा देने की गुजारिश करते हैं. यह सुनकर ‘बिग बी’ हैरान रह जाते हैं.
पोपटलाल ने शादी करवाने के लिए ‘बिग बी’ के सामने जोड़े हाथ
चैनल ने हाल ही में ‘केबीसी 13’ (KBC 13) के ‘शानदार शुक्रवार’ का नया प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में एंट्री करते हुए दिखाया गया है. साथ ही पोपटलाल, अमिताभ बच्चन के सामने हाथ जोड़ कर अपनी शादी करवाने की गुहार लगते हैं. पोपटलाल की ये बात सुनकर अमिताभ हक्के-बक्के रह जाते हैं. इसके बाद पत्रकार पोपटलाल अमिताभ से कहते हैं, ‘आटा गूंथता हूं… फर्स्ट क्लास और लॉकडाउन में झाड़ू- पोछा’. पोपटलाल की ये बातें सुनकर सभी हंसने लगते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन उनसे काफी प्रभावित होते हैं और वह कहते हैं- ‘ऐ शाबाश…’ गौरतलब है कि सीरियल में पोपटलाल अपनी शादी को लेकर हमेशा परेशान रहता है.
View this post on Instagram
जेठालाल ने बताया सीटिंग प्लान
इससे पहले अमिताभ बच्चन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम को देख कर कहते हैं,”सीट केवल दो है, लेकिन आप लोग 21 जन हैं.’ इस पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी सभी का सीटिंग प्लान बताते हुए कहते हैं, ‘क्या करेंगे, 2 लोग उधर बैठ जाएंगे और बाकी नीचे पंगत लगा लेंगे. जेठालाल की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हे भगवान’!” इस बात पर भी सभी ठहाके मार कर हंसने लगते हैं.
‘केबीसी 13’ के मंच पर होगा गरबा
प्रोमो के अंत में यह दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन हर बार की तरह ही गेम के बीच ब्रेक लेना चाहते हैं और वो कहते हैं, ‘समय आ गया है, छोटे से ब्रेक का.’ उनकी इस बात पर जेठालाल जाकर जल्दी से खाने-पीने का सामान ले आते. इसके अलावा जेठालाल कहते हैं , ‘एक गरबा तो बनता ही है.’ उनकी इस बात के बाद पूरी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम ने अमिताभ बच्चन के शो में जमकर गरबा खेलने लगते हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के इस ‘शानदार शुक्रवार’ का एपिसोड 10 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा. चैनल ने प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘केबीसी 13 के ज्ञानदार मंच को और भी मजेदार बनाने के लिए आ रहे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार.’ दोनों शो के फैंस अब इस खास एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Kaun Banega Crorepati 13, KBC 13, Tarak mehta ka ooltah chashmah