KBC 13 की करोड़पति विनर हिमानी बुंदेला के घर पहुंच जुबिन नौटियाल ने की मुालाकात. (फोटो साभार: jubin_nautiyal/Instagra)
मुंबई:‘कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में’ (Kaun Banega Crorepati 13) में हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) पहली करोड़पति बन चुकीं हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सारे सवालों का सटीक जवाब दे विनर बनीं हिमानी दृष्टिहीन हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हिमानी ने शो के दौरान बताया था कि सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) उनके फेवरेट सिंगर हैं. शो के दौरान अमिताभ ने हिमानी की जुबिन से बात भी करवाई थी. उसी वक्त सिंगर से मिलने की इच्छा जताई थी जो अब पूरी हो गई है.
केबीसी के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हिमानी बुंदेला को जुबिन नौटियाल की आवाज सुनाई थी,जिसे सुनकर वह पहली बार में हिमानी समझ नहीं पाईं और कहा कि कुछ और बोलिए. इस पर जुबिन ने गाना गाया जिसे सुनने के बाद हिमानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस पर अमिताभ ने कहा कि अब आप नाम भी बता दीजिए तो उन्होंने कहा ‘अरे सर मेरे फेवरेट जुबिन नौटियाल’. उस वक्त हिमानी 25 लाख पर पहुंच चुकी थीं. इसी वक्त जुबिन से हिमानी ने मिलने की चाहत बताई थी. शो के बाद हिमानी ने जुबिन को वॉयस मैसेज भेजा था.
View this post on Instagram
जुबिन नौटियाल ने भी अपनी इस मासूम और इंटेलीजेंट फैन को सरप्राइज देने का फैसला कर लिया. हिमानी की सिस्टर और जुबिन की टीम ने मदद की और सारे इंतजाम करवा दिए गए. जुबिन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘जब मुझे हिमानी का वॉयस मैसेज मिला तो इतना इम्प्रेस हो गया कि मैंने तय कर लिया कि मुझे मिलना ही है. जब मेरी हिमानी से मुलाकात हुई तो बेहद गर्मजोशी और प्यार से मिलीं. उनकी फैमिली भी बेहद खुश हुई. हिमानी जैसी फैन से मिलकर मुझे खुद कितनी खुशी हुई इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. ये हमरे देश के भविष्य हैं. उनकी बुद्धिमानी से मैं बहुत प्रसन्न हूं’.
फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल हिमानी बुंदेला के घर एक जर्नलिस्ट बनकर मिलने पहुंचे थे. जुबिन उनके घर पहुंचे और हिमानी के बगल में बैठ कर ‘खुशी जब भी तेरी’ गाकर उन्हें सरप्राइज कर दिया.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Kaun Banega Crorepati 13, Singer
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे