2 अक्टूबर को KBC खेलने आए कर्मवीर बिंदेश्वर पाठक नहीं बता पाए- गांधी की सबसे ऊंची प्रतिमा कहां है

अमिताभ बच्चन ने बिंदेश्वर पाठक से जमकर बातचीत की.
KBC Season 11: गांधी जयंती पर प्रसारित हुए केबीसी कर्मवीर स्पेशल शो में सुलभ शौचालय के जनक डॉ. बिंदेश्वर पाठक हॉट सीट पर बैठे.
- News18Hindi
- Last Updated: October 3, 2019, 12:49 PM IST
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के गांधी जयंती के अवसर प्रसारित हुए कर्मवीर स्पेशल केबीसी शो में भारत में सुलभ शौचालय के जनक कहे जाने वाले डॉ. बिंदेश्वर पाठक 12.50 लाख रुपये जीतने में सफल रहे. जैसे ही अमिताभ बच्चन 25 लाख रुपये के लिए सवाल पूछने का मन बनाया हूटर बज गया और खेल खत्म हो गया.
लेकिन एक चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब गांधी जी के दर्शन को फॉलो करने वाले और देश में स्वच्छता की बड़ी मुहिम को अंजाम देने वाले डॉ. बिंदेश्वर पाठक और उनका साथ दे रहे इंदौर के नगर निगम के कमीश्नर आशीष सिंह दोनों ही यह बताने में असफल हो गए कि गांधी जी की सबसे ऊंची कांस्य की प्रतिमा भारत के किस शहर में स्थित है.
दोनों काफी सोच विचार के बाद इस सवाल को बदलने का मन बनाया और आखिरकार दोनों फ्लिप द क्वेश्चन की लाइफ लाइन लेकर इस सवाल को बदल दिया.
सवालः दुनिया की गांधी जी की सबसे ऊचीं कांस्य प्रतिमा किस शहर में स्थित है ?
जवाबः पटना (लाइफलाइन- फ्लिप द क्वेश्चन)
यह प्रतिमा पटना के गांधी मैदान में स्थित है.
इसके अलावा पूछे गए सवाल
सवालः मोरारजी देसाई की गठबंधन की सरकार के समय जनता पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: चन्द्रशेखर
सवालः पाली में बुद्ध के उपदेश में से इनमें से कौन सा ग्रंथ है?
जवाबः त्रिपिटक
सवालः कौन सा राज्य 2014 में अस्तित्व में आया?
जवाबः तेलंगाना
सवालः उपन्यास चन्द्रकांता को किस भाषा में लिखा गया था? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाबः हिंदी
सवालः ये गाना किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है? ( वक्त ने किया क्या हसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम)- (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब: वहीदा रहमान
सवालः पर्य़ावरण संरक्षण में तीसरा R किसका सूचक है?
जवाबः Recycle
सवालः इनमें से किस दस्तावेज में एक भाग है जिसमें मौलिक अधिकारों का वर्णन हैं?
जवाबः भारत का संविधान
सवालः मन्नाभाई किस फिल्म की डिग्री लेने के लिए कॉलेज में दाखिला लेता है?
जवाबः mbbs
सवालः महात्मा गांधी द्वारा जोडें जाने वाले बुद्मिमान बन्दरों की संख्या कितनी है?
जवाबः तीन
यह भी पढ़ेंः KBC 11: इंदौर के कमीश्नर नहीं दे पाए मामूली सवाल का जवाब, एक्सपर्ट रोहित सरदाना ने मारा ताना
कौन है बिंदेश्वर पाठक?
बिंदेश्वर को भारत में सुलभ शौचालय का जनक कहा जाता है. वे अब तक भारत के 1749 शहरों में करीबन 9500 पे एंड यूज शौचालयों के निर्माण में प्रमुख भूमिका अदा कर चुके हैं. उनकी मुहिम से करीब 15 लाख से ज्यादा घरों में शौचालय भी बन चुके हैं. देश के साथ विदेशों में भी उन्होंने इस काम किया है. इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से अवॉर्ड भी मिल चुका है.
लेकिन एक चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब गांधी जी के दर्शन को फॉलो करने वाले और देश में स्वच्छता की बड़ी मुहिम को अंजाम देने वाले डॉ. बिंदेश्वर पाठक और उनका साथ दे रहे इंदौर के नगर निगम के कमीश्नर आशीष सिंह दोनों ही यह बताने में असफल हो गए कि गांधी जी की सबसे ऊंची कांस्य की प्रतिमा भारत के किस शहर में स्थित है.
दोनों काफी सोच विचार के बाद इस सवाल को बदलने का मन बनाया और आखिरकार दोनों फ्लिप द क्वेश्चन की लाइफ लाइन लेकर इस सवाल को बदल दिया.
सवालः दुनिया की गांधी जी की सबसे ऊचीं कांस्य प्रतिमा किस शहर में स्थित है ?
जवाबः पटना (लाइफलाइन- फ्लिप द क्वेश्चन)
यह प्रतिमा पटना के गांधी मैदान में स्थित है.
इसके अलावा पूछे गए सवाल
सवालः मोरारजी देसाई की गठबंधन की सरकार के समय जनता पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: चन्द्रशेखर
सवालः पाली में बुद्ध के उपदेश में से इनमें से कौन सा ग्रंथ है?
जवाबः त्रिपिटक
सवालः कौन सा राज्य 2014 में अस्तित्व में आया?
जवाबः तेलंगाना
सवालः उपन्यास चन्द्रकांता को किस भाषा में लिखा गया था? (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाबः हिंदी
सवालः ये गाना किस अभिनेत्री पर फिल्माया गया है? ( वक्त ने किया क्या हसीं सितम तुम रहे न तुम हम रहे न हम)- (लाइफलाइन का किया इस्तेमाल)
जवाब: वहीदा रहमान
सवालः पर्य़ावरण संरक्षण में तीसरा R किसका सूचक है?
जवाबः Recycle
सवालः इनमें से किस दस्तावेज में एक भाग है जिसमें मौलिक अधिकारों का वर्णन हैं?
जवाबः भारत का संविधान
सवालः मन्नाभाई किस फिल्म की डिग्री लेने के लिए कॉलेज में दाखिला लेता है?
जवाबः mbbs
सवालः महात्मा गांधी द्वारा जोडें जाने वाले बुद्मिमान बन्दरों की संख्या कितनी है?
जवाबः तीन
यह भी पढ़ेंः KBC 11: इंदौर के कमीश्नर नहीं दे पाए मामूली सवाल का जवाब, एक्सपर्ट रोहित सरदाना ने मारा ताना
कौन है बिंदेश्वर पाठक?
बिंदेश्वर को भारत में सुलभ शौचालय का जनक कहा जाता है. वे अब तक भारत के 1749 शहरों में करीबन 9500 पे एंड यूज शौचालयों के निर्माण में प्रमुख भूमिका अदा कर चुके हैं. उनकी मुहिम से करीब 15 लाख से ज्यादा घरों में शौचालय भी बन चुके हैं. देश के साथ विदेशों में भी उन्होंने इस काम किया है. इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से अवॉर्ड भी मिल चुका है.