KBC: मुंबई के चोर बाजार से आए कंटेस्टेंट अमिताभ के सामने घबराए, पहले ही सवाल पर ली लाइफलाइन

केबीसी में मुंबई के चोर बाजार से आए मुस्तफा.
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Season 11) में अपना घर बनवाने का सपना लेकर ए मुंबई के चोर बाजार से आए कंटेस्टेंट आम सवालों के जवाब में फंस गए.
- News18Hindi
- Last Updated: September 30, 2019, 10:13 PM IST
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Season 11) के 30 सितंबर के एपिसोड में महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन मुस्तफा परदावाला अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठे. वे मुंबई की विश्व प्रसिद्ध चोर बाजार में अपना ऑटो-पार्ट्स की दुकान चलाते हैं. उन्होंने शो के दौरान बताया कि उनके पिता कि इसी साल फेफड़े के कैंसर से मौत हो गई थी. वे अपना घर बनवाना चाहते हैं. लेकिन खेल में वे महज 80 हजार जीत सके.
इस सवाल पर छोड़ा खेल
सवालः दिल्ली में राष्ट्रीय गांधी संग्राहलय कहां पर स्थित है?
जवाब-राजघाटखेल छोड़ने के बाद मुस्तफा ने इस सवाल का सही जवाब बताया.
सवाल: इंसुलिन शरीर के किस भाग में संश्लेषित होता है?
जवाबः पेंक्रियाज
सवालः निर्मला सीतारमण ने 2017 में और पीयूष गोयल ने 2019 में क्या पेश किया था? जवाबः बजट
सवालः द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली ये हस्ती कौन है- ( एक कोच की तस्वीर दिखाई गई)
जवाबः रमाकांत आचरेकर
सवालः 2019 में भारत और सउदी अरब सरकारों के बीच बातचीत कर किस धार्मिक स्थल का कोटा बढ़ा कर 2 लाख कर दिया गया था.
जवाबः मक्का
यह भी पढ़ेंः KBC: 7 करोड़ जीतने का दावा करने वाली टीचर तीसरी कक्षा के सवाल में फेल
सवालः इनमें से किसका मान बाकी से अलग है?
जवाबः 120 का 40 फीसदी
सवाल: इनमें से किस वाक्यांश का प्रयोग बहुत समय की बात को दर्शाने के लिए किया जाता है.
जवाब: बाबा आदम का जमाना
सवाल- इनमें से क्या टू- व्हीलर वाहन निर्माता बजाज के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जवाब- हमारा बजाज
यह भी पढ़ेंः 25 लाख जीतने के बाद इस कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात, चौंक गए अमिताभ बच्चन
सवालः अजय देवगन की पहली फिल्म के नाम 'फूल और .... ' को पूरा कीजिए.
जवाबः कांटे
इस सवाल पर छोड़ा खेल
सवालः दिल्ली में राष्ट्रीय गांधी संग्राहलय कहां पर स्थित है?
जवाब-राजघाटखेल छोड़ने के बाद मुस्तफा ने इस सवाल का सही जवाब बताया.
सवाल: इंसुलिन शरीर के किस भाग में संश्लेषित होता है?
जवाबः पेंक्रियाज
सवालः निर्मला सीतारमण ने 2017 में और पीयूष गोयल ने 2019 में क्या पेश किया था? जवाबः बजट
सवालः द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली ये हस्ती कौन है- ( एक कोच की तस्वीर दिखाई गई)
जवाबः रमाकांत आचरेकर
सवालः 2019 में भारत और सउदी अरब सरकारों के बीच बातचीत कर किस धार्मिक स्थल का कोटा बढ़ा कर 2 लाख कर दिया गया था.
जवाबः मक्का
यह भी पढ़ेंः KBC: 7 करोड़ जीतने का दावा करने वाली टीचर तीसरी कक्षा के सवाल में फेल
सवालः इनमें से किसका मान बाकी से अलग है?
जवाबः 120 का 40 फीसदी
सवाल: इनमें से किस वाक्यांश का प्रयोग बहुत समय की बात को दर्शाने के लिए किया जाता है.
जवाब: बाबा आदम का जमाना
सवाल- इनमें से क्या टू- व्हीलर वाहन निर्माता बजाज के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जवाब- हमारा बजाज
यह भी पढ़ेंः 25 लाख जीतने के बाद इस कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात, चौंक गए अमिताभ बच्चन
सवालः अजय देवगन की पहली फिल्म के नाम 'फूल और .... ' को पूरा कीजिए.
जवाबः कांटे