दूसरी शादी के लिए इस एक्ट्रेस को प्रपोज करते दिखे भारती सिंह के पति, देखें वीडियो

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने एक्ट्रेस को किया प्रपोज
खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) में एक खतरनाक स्टंट के दौरान भारती सिंह के पति (Bharti Singh Husband) हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) करिश्मा तन्ना को प्रपोज करते दिखे.
- News18Hindi
- Last Updated: March 1, 2020, 3:44 PM IST
मुंबई. टीवी पर इन रिएलिटी शोज का दौर चल रहा रहा है. बिग बॉस-13 के बाद अब शुरू हो चुका है खतरनाक स्टंट्स से भरा रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-10' (Khatron Ke Khiladi 10). रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इसशो पर यूं तो कई कंटेस्टेंट हैं लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna). ये दोनों ही इस शो पर कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे हैं. वहीं शो पर इन दोनों की कैमिस्ट्री जबरदस्त चर्चा में हैं. सब हैरान तब रह गए जब हर्ष ने करिश्मा को दूसरी शादी के लिए प्रपोज कर डाला.
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि एक एपिसोड के दौरान हर्ष और करिश्मा को चार-पांच पड़ाव पार करके काफी ऊंचाई पर बने प्लैटफॉर्म पर पहुंचना था. इस दौरान करिश्मा का हौसला बढ़ाने के लिए हर्ष, उन्हें चियर करते हुए दिखाई दिए. वहीं जब इससे बात बनती नहीं दिखीं तो हर्ष ने करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. वो करिश्मा से कहते नजर आए कि 'मेरी दूसरी शादी तुम्ही से होगी'. हालांकि ये सिर्फ कॉमेडी भर ही थी. हर्ष की बातें सुनकर नीचे खड़े सभी कंटेस्टेंट और रोहित शेट्टी बुरी तरह हंस पड़े.
करिश्मा सारे पड़ाव को पार करके फाइनली आखिरी प्लैटफॉर्म पर हर्ष के पास पहुंची तो वो भी कम मस्ती के मूड में नहीं दिखीं. जब हर्ष ने दोबारा दोहराया कि 'मेरी दूसरी शादी तुमसे ही होगी, कम टू मी बेबी करिश्मा' तो रोहित शेट्टी ने नीचे से कहा कि 'भारती मारेगी तुझे'. ये सुनकर करिश्मा भी हंसते हुए बोलीं 'हर्ष सिर्फ मेरा है भारती'. हर्ष और करिश्मा की ये मस्तीभरी कैमिस्ट्री शो की टीआरपी में चार चांद लगाती नजर आ रही है.
बात करें शो की तो रोहित शेट्टी इस सीजन में दोगुने खतरनाक टास्क लेकर आए हैं. करिश्मा-हर्ष की जुगलबंदी के अलावा शो में कई जोखिम भरे स्टंट भी देखने को मिल रहे हैं. कोई हाथ से जहरीले कीड़े उठा रहा है तो कोई मुंह से सांपों को एक जार से दूसरे जार में डालता नजर आया. ये टास्क देखने वाले भी कांप जाएंगे तो जरा सोचिए इन्हें करने वालों का क्या हाल होता होगा.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को किस करती दिखीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, वायरल हो रही ये Photo
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि एक एपिसोड के दौरान हर्ष और करिश्मा को चार-पांच पड़ाव पार करके काफी ऊंचाई पर बने प्लैटफॉर्म पर पहुंचना था. इस दौरान करिश्मा का हौसला बढ़ाने के लिए हर्ष, उन्हें चियर करते हुए दिखाई दिए. वहीं जब इससे बात बनती नहीं दिखीं तो हर्ष ने करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. वो करिश्मा से कहते नजर आए कि 'मेरी दूसरी शादी तुम्ही से होगी'. हालांकि ये सिर्फ कॉमेडी भर ही थी. हर्ष की बातें सुनकर नीचे खड़े सभी कंटेस्टेंट और रोहित शेट्टी बुरी तरह हंस पड़े.
करिश्मा सारे पड़ाव को पार करके फाइनली आखिरी प्लैटफॉर्म पर हर्ष के पास पहुंची तो वो भी कम मस्ती के मूड में नहीं दिखीं. जब हर्ष ने दोबारा दोहराया कि 'मेरी दूसरी शादी तुमसे ही होगी, कम टू मी बेबी करिश्मा' तो रोहित शेट्टी ने नीचे से कहा कि 'भारती मारेगी तुझे'. ये सुनकर करिश्मा भी हंसते हुए बोलीं 'हर्ष सिर्फ मेरा है भारती'. हर्ष और करिश्मा की ये मस्तीभरी कैमिस्ट्री शो की टीआरपी में चार चांद लगाती नजर आ रही है.
बात करें शो की तो रोहित शेट्टी इस सीजन में दोगुने खतरनाक टास्क लेकर आए हैं. करिश्मा-हर्ष की जुगलबंदी के अलावा शो में कई जोखिम भरे स्टंट भी देखने को मिल रहे हैं. कोई हाथ से जहरीले कीड़े उठा रहा है तो कोई मुंह से सांपों को एक जार से दूसरे जार में डालता नजर आया. ये टास्क देखने वाले भी कांप जाएंगे तो जरा सोचिए इन्हें करने वालों का क्या हाल होता होगा.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को किस करती दिखीं जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, वायरल हो रही ये Photo