मुंबई. 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) आते ही सुर्खियों में छा गया है. अभी इस शो को लॉन्च हुए महज 3-4 दिन ही हुए हैं लेकिन ये किसी न किसी वजह से खबरों में बना ही रहता है. कभी इस शो के अजीबो-गरीब टास्क तो कभी कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे सेलेब्रिटीज. इन सेलेब्रिटीज को लेकर भी कम चर्चाएं नहीं हैं. वहीं जब से 'बिग बॉस 13' शुरू हुआ है तब से ही शो पर कंटेस्टेंट बनकर पहुंची कोएना मित्रा (Koena Mitra) को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ये बातें कोएना की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर हैं, वो जब भी स्क्रीन पर आती हैं लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. हाल ही में वो एक बार फिर ट्विटर (Twitter) पर ट्रोल होती देखी गई हैं.
जब करवाई थी सर्जरी
दरअसल, खूबसूरत
कोएना ने काफी सालों पहले अपने लुक्स को और भी बेहतर बनाने के लिए नाक की सर्जरी करवाई थी. लेकिन ये सर्जरी उनके काम नहीं आई, बल्कि बात और भी बिगड़ गई. कोएना की सर्जरी किसी को पसंद नहीं आई. एक वक्त पर सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस रहीं कोएना सर्जरी के बाद फिल्मों से लेकर आइटम नंबर तक कहीं भी नहीं दिखाई दे रही हैं. वहीं जब वो 'बिग बॉस 13' में पहुंचीं तो एक बार फिर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

कोएना की प्लास्टिक सर्जरी पर लोगों के कमेंट
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'माइकल जैक्सन बिग बॉस में आ गए हैं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'कोएना तुम सर्जरी की दुकान हो. एक ने लिखा मैंने सुना था कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से न सिर्फ तुम्हारा चेहरा बदला बल्कि तुम्हारी आवाज भी बदल गई'. हालांकि कई लोगों ने कोएना को सपोर्ट भी किया है. 'बिग बॉस 13' के लेटेस्ट एपिसोड में शानदार परफॉर्मेंस के बाद कोएना को उनकी मैच्योरिटी और संजीदा बर्ताव के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं.

धीरे-धीरे कोएना के फैन बन रहे लोग
सर्जरी पर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि कोएना ने बिग बॉस में एंट्री से पहले बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में माना था कि ये सर्जरी एक गलती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि 'मेरा शरीर है, मेरा चेहरा, मेरा जीवन, मेरी कहानी और किसी और को इससे कोई लेना देना नहीं होना चाहिए. कोएना ने ये भी कहा था कि, 'इंसान के रूप में, हम बहुत सारी गलतियां करते हैं लेकिन जब तक आप चीजों का अनुभव नहीं करते, तब तक आप कैसे जानेंगे कि ये अच्छा है या बुरा'. वाकई कोएना एक स्ट्रॉन्ग महिला के तौर पर इन ट्रोल्स को पहले ही मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
काजल राघवानी को देखते रह गए खेसारी, इंटरनेट पर छाया यह रोमांटिक भोजपुरी गानाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg boss, Bigg Boss 13, Bigg Boss 2019, Entertainment, Television
FIRST PUBLISHED : October 03, 2019, 08:17 IST