'कॉफी विद करन' के छठे सीज़न में नज़र आएंगी सारा अली ख़ान, पापा सैफ भी होंगे साथ
News18Hindi Updated: October 4, 2018, 1:44 PM IST

पिता सैफ अली खान के साथ कॉफी विद करन में नज़र आएंगी सारा
सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' से पहले ये उनका पहला इंटरव्यू होगा और इस इंटरव्यू में सारा के पिता सैफ अली खान भी नज़र आएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: October 4, 2018, 1:44 PM IST
रेडियो पर अपना शो होस्ट करने के बाद अब निर्माता निर्देशक करन जौहर चर्चित टॉक शो 'koffee with karan' के छठे सीज़न को लेकर आने वाले हैं. इस शो के पहले एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और तस्वीरों से साफ है कि इस बार के सीज़न की शुरुआत सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान के साथ होगी.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लंबे समय से चर्चा में हैं क्योंकि उनका बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है और करन जौहर के शो पर वो पहली बार किसी को इंटरव्यू देंगी. Youtube पर सारा अली खान के कई वीडियोज़ मौजूद हैं जिनमें वो कभी कैमरा की भीड़ से परेशान हैं तो कभी गाड़ियों में बैठ रही हैं लेकिन उनका कोई भी इंटरव्यू अभी तक सामने नहीं आया है.
सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' से पहले ये उनका पहला इंटरव्यू होगा और इस इंटरव्यू में सारा के पिता सैफ अली खान भी नज़र आएंगे.
'कॉफी विद करन' अपनी बोल्ड बातचीत को लेकर चर्चा में रहता है, चाहे सलमान खान का खुद को वर्जिन कहना हो या कंगना रनौत का नेपोटिज्म का विवाद शुरु करना, करन जौहर के इस शो से अक्सर बड़ी बड़ी सुर्खियां सामने आती हैं.सैफ अली खान के साथ होने वाले एपिसोड से भी कुछ बड़े बयान सामने आ सकते हैं क्योंकि आखिरी बार जब सैफ और करन एक दूसरे के साथ आए थे तो उनके नेपोटिज्म वाले जोक से अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा हो गया था. सैफ और करन दोनों ही अपने बर्ताव के लिए माफी मांग चुके हैं और इस बार सैफ अपनी बेटी को लॉन्च करना चाहते हैं. इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस शो के बाद भी नेपोटिज्म या परिवारवाद की बहस शुरु हो जाएगी.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लंबे समय से चर्चा में हैं क्योंकि उनका बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है और करन जौहर के शो पर वो पहली बार किसी को इंटरव्यू देंगी. Youtube पर सारा अली खान के कई वीडियोज़ मौजूद हैं जिनमें वो कभी कैमरा की भीड़ से परेशान हैं तो कभी गाड़ियों में बैठ रही हैं लेकिन उनका कोई भी इंटरव्यू अभी तक सामने नहीं आया है.
सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' से पहले ये उनका पहला इंटरव्यू होगा और इस इंटरव्यू में सारा के पिता सैफ अली खान भी नज़र आएंगे.
'कॉफी विद करन' अपनी बोल्ड बातचीत को लेकर चर्चा में रहता है, चाहे सलमान खान का खुद को वर्जिन कहना हो या कंगना रनौत का नेपोटिज्म का विवाद शुरु करना, करन जौहर के इस शो से अक्सर बड़ी बड़ी सुर्खियां सामने आती हैं.सैफ अली खान के साथ होने वाले एपिसोड से भी कुछ बड़े बयान सामने आ सकते हैं क्योंकि आखिरी बार जब सैफ और करन एक दूसरे के साथ आए थे तो उनके नेपोटिज्म वाले जोक से अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा हो गया था. सैफ और करन दोनों ही अपने बर्ताव के लिए माफी मांग चुके हैं और इस बार सैफ अपनी बेटी को लॉन्च करना चाहते हैं. इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस शो के बाद भी नेपोटिज्म या परिवारवाद की बहस शुरु हो जाएगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टीवी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 4, 2018, 10:47 AM IST