कपिल और गिन्नी दिसंबर में मम्मी-पापा बनने वाले हैं.
मुंबई. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर में दिसंबर में खुशियां आने वाली हैं. कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. ऐसे में हाल ही में गिन्नी के बेबी शावर की एक ग्रैंड पार्टी कपिल ने दी और इस पार्टी में उनकी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की पूरी टीम भी पहुंचीं. लेकिन इस पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि कपिल के शो पर नजर आने वाले कॉमेडी के बड़े-बड़े सितारे पार्टी में बच्चों की निप्पल वाली बोतल से दूध पीते नजर आए और इस पार्टी की पोल खोली है अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने. आप भी सोच रहे होंगे कि कपिल शर्मा की पार्टी में आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि भारती (Bharti Singh) से लेकर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) तक, सब बोतल से दूध पीते नजर आए... हम बताते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है.
कपिल शर्मा और गिनी चतरथ की इस पार्टी में कीकू शारादा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शुमोना, अर्चना पूरण सिंह जैसे कई सितारे पहुंचे. ऐसे में इस पार्टी में एक कॉम्पटीशन रखा गया, जिसमें सभी बड़े लोगों को बच्चों की दूध की बोतल से लीक्विड पीना था. इस बोतल में जूस भरा हुआ था जिसे पीकर खत्म करना था. अब कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और कीकू शारदा इसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आए. अब इस कॉम्पटीशन का विजेता भी बता दें तो कीकू शारदा यहां फर्स्ट आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharti Singh, Ginni Chatrath, Kapil sharma, Krushna Abhishek
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल