कृष्णा अभिषेक की बहन आरती की शादी की फोटो हो रही वायरल. (pc:instagram@ artisingh5)
मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में कई बार शादियां बड़े धूम-धाम से होती हैं, तो कई बार गुपचुप हो जाती हैं. सेलेब्स शादी करने के बाद फैंस को गुड न्यूज देते हैं. हाल ही टीवी की दुनिया के एक कपल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे यह कपल शादी के जोड़े में नजर आ रहा है. फोटो को देखकर लग रहा है कि टीवी के इन सेलेब्रिटीज ने शादी कर ली है. ऐसे में सबके दिमाग में यही सवाल है कि यह शादी कब हुई?
शादी के इस फोटो में गोविंदा (Govinda) की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) नजर आ रही हैं. वहीं, दूल्हे के रूप में ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के पूर्व प्रतिभागी राजीव अदातिया (Rajeev Adatia) नजर आ रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी यह जानना चाहते हैं कि यह कब और कैसे हुआ?
कंगना रनौत का स्टाइल किया कॉपी
फोटो देखकर शायद आप भी कंन्फ्यूज हो गए होंगे. लेकिन आपको बता दें कि राजीव और आरती ने अपने फैंस के साथ एक खूबसूरत मजाक किया है. दरअसल, यह फोटो एक फोटोशूट का हिस्सा है, जिसमें दोनों को ‘तनु वेड्स मनु 2’ की तर्ज पर फोटो खिंचवाने थे. इसी फोटोशूट से जुड़ा एक वीडियो आरती और राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ आरती ने लिखा, ‘तनु वेड्स मनु 2.0, कैलेंडर 2023 के लिए.’ वीडियो में आरती और राजीव फिल्म के गाने ‘घणी बावरी हो गई..’ पर नाचते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
आरती मेहंगी कलर के लहंगे, टीके, झूमके और मंगलसूत्र में दिख रही हैं, जिसे देखकर एकबारगी सभी कंन्फ्यूज हो रहे हैं. शादी के जोड़े में राजीव और आरती की नोंक झोंक उनके फैंस और टीवी सेलेब्स को हंसने पर मजबूर कर रही है. दूसरी तरफ मुस्कुराते राजीव का अंदाज भी सभी को भा रहा है. राजीव ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arti Singh, Govinda, Krushna Abhishek
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट