होम /न्यूज /मनोरंजन /गोविंदा की भांजी ने गुपचुप रचाई शादी! कंगना रनौत की स्टाइल में दिया पोज, कौन है मुस्कुराता हुआ दूल्हा?

गोविंदा की भांजी ने गुपचुप रचाई शादी! कंगना रनौत की स्टाइल में दिया पोज, कौन है मुस्कुराता हुआ दूल्हा?

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती की शादी की फोटो हो रही वायरल. (pc:instagram@ artisingh5)

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती की शादी की फोटो हो रही वायरल. (pc:instagram@ artisingh5)

Govinda's Niece Marriage: टीवी की दुनिया के दो सेलेब्रिटी का वेडिंग फोटोग्राफ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स ...अधिक पढ़ें

मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में कई बार शादियां बड़े धूम-धाम से होती हैं, तो कई बार गुपचुप हो जाती हैं. सेलेब्स शादी करने के बाद फैंस को गुड न्यूज देते हैं. हाल ही टीवी की दुनिया के एक कपल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे यह कपल शादी के जोड़े में नजर आ रहा है. फोटो को देखकर लग रहा है कि टीवी के इन सेलेब्रिटीज ने शादी कर ली है. ऐसे में सबके दिमाग में यही सवाल है कि यह शादी कब हुई?

शादी के इस फोटो में गोविंदा (Govinda) की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) नजर आ रही हैं. वहीं, दूल्हे के रूप में ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के पूर्व प्रतिभागी राजीव अदातिया (Rajeev Adatia) नजर आ रहे हैं. ये फोटो सोशल ​मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी यह जानना चाहते हैं कि यह कब और कैसे हुआ?

govinda niece arti singh, govinda niece arti singh marriage, krushna abhishek sister marriage, arti singh wedding photo, art singh wedding video, who is rajiv adatia, rajiv adatia marriage video, rajiv adatia arti singh marriage, rajiv adatia bigg boss 15, tv news hindi, tv latest news

(pc:instagram@rajivadatia)

कंगना रनौत का स्टाइल किया कॉपी
फोटो देखकर शायद आप भी कंन्फ्यूज हो गए होंगे. लेकिन आपको बता दें कि राजीव और आरती ने अपने फैंस के साथ एक खूबसूरत मजाक किया है. दरअसल, यह फोटो एक फोटोशूट का हिस्सा है, जिसमें दोनों को ‘तनु वेड्स मनु 2’ की तर्ज पर फोटो खिंचवाने थे. इसी फोटोशूट से जुड़ा एक वीडियो आरती और राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ आरती ने लिखा, ‘तनु वेड्स मनु 2.0, कैलेंडर 2023 के लिए.’ वीडियो में आरती और राजीव फिल्म के गाने ‘घणी बावरी हो गई..’ पर नाचते दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

आरती मेहंगी कलर के लहंगे, टीके, झूमके और मंगलसूत्र में दिख रही हैं, जिसे देखकर एकबारगी सभी कंन्फ्यूज हो रहे हैं. शादी के जोड़े में राजीव और आरती की नोंक झोंक उनके फैंस और टीवी सेलेब्स को हंसने पर मजबूर कर रही है. दूसरी तरफ मुस्कुराते राजीव का अंदाज भी सभी को भा रहा है. राजीव ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा रहे थे.

Tags: Arti Singh, Govinda, Krushna Abhishek

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें