टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) घर-घर में ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ के नाम से जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने शादी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया. श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नैवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ 7 फेरे लेकर अपने नए रिश्ते की शुरुआत की. शादी के कई दिनों के बाद काम से थोड़ा सा ब्रेक लेकर श्रद्धा अपने पति राहुल के साथ हनीमून (Shraddha Arya Hondeymoon) के लिए मालदीव्स पहुंचीं. कई रोमांटिक तस्वीरों के बाद हाल ही में श्रद्धा ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
पूल में नहाने से लेकर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट तक का लिया मजा
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट हनीमून वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है. वीडियो में कभी दोनों पूल में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कभी बीच किनारे दौड़ लगाते और फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का मजा उठाते दिख रहे हैं.
हनीमून को कर रही हैं मिस
वीडियो में श्रद्धा हाथों में चूड़ा पहनी हुई दिखाई दे रही हैं. कभी बिकिनी तो कभी स्विमवियर में उनका मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है. श्रद्धा आर्या हनीमून के पलों को मिस कर रही हैं और इसका पता उनके कैप्शन से चलता है. श्रद्धा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या हम अच्छे समय को वापस ले आएं’?
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस दोनों का जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘जोड़ी जबरदस्त’. एक अन्य यूजर ने लिखा- दोनों साथ में ऐसे ही खुश रहो.
आपको बता दें कि इससे पहले अपने हनीमून का झलक दिखाते हुए श्रद्धा आर्या ने व्हाइट बिकिनी में पूल किनारे डांस करती नजर आई थीं. लेकिन, अपने इसी वीडियो को लेकर अब श्रद्धा आर्या ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. यूजर एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए उनसे नाराजगी जाहिर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shraddha arya