फिरोज खान ने महाभारत में निभाया था अर्जुन का किरदार
मुंबई. कोरोना वायरस और लॉकडाउन (Lockdown) जैसे मुश्किल हालातों के बीच दूरदर्शन (Doordarshan) अपने दर्शकों के लिए कई पुराने शोज लेकर लौटा है. दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' (Mahabharat) सीरियल सबसे ज्यादा पसंदीदा बने हुए हैं. इन शोज की टीआरपी हर दिन नए रिकॉर्ड्स कायम कर रही है. वहीं इस दौरान इन सीरियल से जुड़े किरदारों के किस्से भी सामने आ रहे हैं. आज हम आपको महाभारत में अर्जुन (Arjuna) का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान (Actor Firoz Khan) से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. इस शो के बाद फिरोज खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त तरीके से बढ़ गई थी.
फिरोज खान को महाभारत में अर्जुन का किरदार मिला था. उन्होंने इस किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाया था. वहीं एबीपी की एक रिपोर्ट की मानें तो जब वो के लिए चुने गए तो उन्होंने अपना नाम बदलकर अर्जुन ही रख लिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि अपना नाम बदलने की सलाह फिरोज को महाभारत की पटकथा और संवाद लेखक डॉ राही मासूम रजा ने दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक डॉ राही मासूम रजा ने फिरोज को बताया कि अर्जुन के लिए 23 हजार लोगों ने ऑडीशन दिया था और इन सबके बीच उन्हें चुना गया था. ऐसे में उन्हें ये किरदार आत्मसात करने के लिए अपना नाम अर्जुन रख लेना चाहिए. उन्होंने फिरोज खान से ये भी कहा कि वो अर्जुन जैसे ही हैं और इंडस्ट्री में इस नाम का कोई एक्टर भी नहीं है. फिरोज ने राही मासूम रजा की बात मानते हुए अपना नाम बदल लिया और उनके शानदार अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री का अर्जुन बना दिया.
बता दें कि फिरोज खान यानी अर्जुन ने 'महाभारत' के साथ-साथत कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1988 में 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाया था. इससे पहले 1984 में फिल्म 'मंजिल-मंजिल' से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई तरह-तरह के किरदार निभाए थे.
ये भी पढ़ें- यहां पूरे देश में Lockdown, वहां समंदर में स्कूबा डाइविंग कर रही हैं राधिका आप्टे? फोटो वायरल
.
Tags: Entertainment, Mahabharata, Television