'नट्टू काका' (Nattu Kaka) एक ऐसा किरदार था जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा. (फोटो साभारः Instagram/ghanshyamnayak_official)
नई दिल्लीः टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का आज 3 अक्टूबर को निधन हो गया है. उन्होंने सालों तक नट्टू काका के रूप में सभी का मनोरंजन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घनश्याम कैंसर से पीड़ित थे और कीमोथेरेपी करा रहे थे. आज शाम 5:30 बजे दिग्गज एक्टर का निधन हो गया था. शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट किया है. उनके निधन से शो की पूरी कास्ट बेहद दुखी है.
मालव ने करीब घंटे भर पहले इंस्टाग्राम पर नट्टू काका को लेकर पोस्ट किया है. वे अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘घनश्याम भाई आपको तब से जानता हूं जब मैं एक बच्चा था. तब आप मेरे पिताजी के साथ नाटक करते थे. आपसे तब भी प्यार करता था, आज भी करता हूं. आपको हर वह शख्स प्यार करता रहेगा, जो आपको जानता है. आप जैसे खुशमिजाज, प्यारे और निस्वार्थ आदमी से मिलना अभी बाकी है. मुझ पर हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाने के लिए धन्यवाद. आप सच में बहुत याद आएंगे…लव यू नट्टू काका.’
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया Bold & Beautiful अंदाज, वायरल हुईं PHOTOS
घनश्याम नायक ने 100 से ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 350 से ज्यादा टीवी शोज में अभिनय किया था. वे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा ‘खिचड़ी’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. एक्टर के निधन से उनके करीबियों के अलावा तमाम फैंस दुखी हो गए हैं और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghanshyam Nayak, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण