कोरोना वायरस की इस सेकंड वेव के दौरान हमें कई तरह की नकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही हैं. लेकिन इस बीच टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' (Kulfi Kumar Bajewala) के लीड एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. मोहित और अदिति (Addite Malik) के घर बेटे का जन्म हुआ है. मोहित और अदिति ने एक तस्वीर साझा कर अपने घर आई इस खुशी का इजहार दुनिया के सामने किया है. यह दोनों एक्टर पहली बार मम्मी-पापा बने हैं.
मोहित ने अदिति का हाथ थामे एक तस्वीर साझा की है, जिसके बैकड्रॉप में उनका नन्हा बेटा नजर आ रहा है. वहीं अदिति ने भी एक तस्वीर साझा की है. दोनों ने अपनी तस्वीरी के साथ कैप्शन लिखा है, 'डीयर यूनिवर्स, इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. शुक्रिया इस आधी रात में आने वाले तूफान के लिए और इसके साथ आने वाली हर चीज के लिए, क्योंकि हम अपनी इस दुनिया में अपने इस बेबी बॉय का स्वागत कर दिल से खुश हैं. ये आ गया है और ये सच में एक जादू जैसा है. हम 2 से 3 हो गए हैं.'
बता दें कि अदिति और मोहित की पहली मुलाकात सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के दौरान हुई थी. इसी शो के सेट से दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया. चार साल डेट करने के बाद दोनों ने 1 दिसंबन 2010 में शादी की थी. अब शादी के 10 साल बाद ये दोनों पहली बार पैरेंट्स बने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 16:56 IST