नई दिल्लीः शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कार्तिक गोयंका (kartik Goenka) का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के आप भी फैन हैं तो आपके लिए एक निराश करने वाली खबर है. खबर है कि मोहसिन शो छोड़ने की योजना बना रहे हैं. यह शो फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है और टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाए रखता है. शो में कार्तिक और नायरा की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. शो में मोहसिन, नायरा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के साथ लीड रोल प्ले करते हैं. हालांकि मोहसिन ने या उनकी टीम ने इस खबर पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
मोहसिन करीब साढ़े पांच साल से शो से जुड़े हुए हैं. जाहिर है उनके जाने से दर्शक काफी निराश होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया है, ‘मोहसिन आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं. चूंकि शो एक बड़ा लीप लेने के लिए तैयार है, ऐसे में वे अपने पुराने रोल को निभाना नहीं चाहेंगे. इसलिए उन्होंने एक छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया है. वे अब टेलीविजन के साथ-साथ ओटीटी और फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहेंगे. उनके और प्रोडक्शन हाउस के बीच सब कुछ ठीक-ठाक है. मोहसिन ने हमेशा निर्माता राजन शाही को अपना गुरु और मार्गदर्शक माना है और उन्होंने भी अपने इंटरव्यू में मोहसिन के बारे में बहुत कुछ कहा है.’
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: बॉलीवुड के इन 5 सुपरहिट गानों के साथ मनाएं ‘रक्षाबंधन’ का त्यौहार
शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 2009 में पहली बार प्रसारित हुआ था. इस शो को टीवी पर आते हुए पूरे 12 साल हो गए हैं. इस शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इसकी लोकप्रियता की खास वजह, कार्तिक और नायरा की खूबसूरत केमिस्ट्री है. मोहसिन टीवी की दुनिया के सफल एक्टर हैं. मोहसिन ने हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: TV Actor, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai