होम /न्यूज /मनोरंजन /50 सालों बाद ऐसी लगती हैं मुमताज, देखकर नहीं होगा यकीन, धर्मेंद्र के साथ अपने एक्ट से कर गईं सबको इमोशनल...

50 सालों बाद ऐसी लगती हैं मुमताज, देखकर नहीं होगा यकीन, धर्मेंद्र के साथ अपने एक्ट से कर गईं सबको इमोशनल...

फिल्मों में धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ मुमताज की जोड़ी काफी पसंद की गई. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)

फिल्मों में धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ मुमताज की जोड़ी काफी पसंद की गई. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)

Mumtaz Then and Now: मुमताज 60-70 दशक की कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं. राजेश खन्ना और धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: मुमताज (Mumtaz) का जिक्र आते ही राजेश खन्ना का ध्यान खुद-ब-खुद आ जाता है, जिनके साथ उन्होंने कई शानदार फिल्मों और गानों पर परफॉर्म किया था. 60-70 के दशक में मुमताज का कैसा जलवा था, अगर उसे समझना है तो उनके कुछ गानों जैसे ‘छुप गए सारे नजारे’, ‘बिंदिया चमकेगी’, ‘जय जय शिव शंकर’ को देख-सुन लीजिए. धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमी थी. मुमताज काफी समय से लाइम लाइट से दूर थीं, पर ‘इंडियन आइडल’ के एक विशेष शो ने फिर से उन्हें दर्शकों के सामने लाकर खड़ा कर दिया.

‘इंडियन आइडल’ का विशेष एपिसोड चूंकि धर्मेंद्र और मुमताज पर आधारित है, इसलिए दोनों सितारे गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचे. इसकी झलक शो के प्रोमो में दिख गई है. लोगों ने जब मुमताज को देखा, तो चौंक गए. एक्ट्रेस का लुक बीते 50 सालों में इतना बदल गया है कि अगर वह लोगों के बीच बिना बताए पहुंच जाएं तो लोग उन्हें आसानी से पहचान नहीं पाएंगे.

धर्मेंद्र के साथ दिखेंगी मुमताज
मुमताज और 87 साल के धर्मेंद्र को फिर से पुराने गानों और सीन पर परफॉर्म करते हुए देखना, दर्शकों के लिए वाकई में यादगार लम्हा है. शो के प्रोमो वीडियो में, दोनों सितारे कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं. मुमताज एक दूसरे वीडियो में, उन सितारों का आभार जता रही हैं, जिनकी वजह से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर शुरुआत मिली. 75 साल की एक्ट्रेस ने मशहूर अभिनेता महमूद का आभार जताया, जिनकी वजह से उन्हें फिल्मों में बड़ा ब्रेक मिला था.

बिजनेसमैन से शादी करने के बाद बॉलीवुड से बना ली थी दूरी
मुमताज 1958 की फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ में बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थीं. वे 1969 की फिल्म ‘दो रास्ते’ की रिलीज के बाद एक स्टार बन गई थीं, जिसमें उनके हीरो थे- राजेश खन्ना. एक्ट्रेस ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली, जिसके बाद वे 1977 की फिल्म ‘आईना’ में नजर आईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं. बेटी नताशा की शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से 2006 में हुई थी.

Tags: Bollywood news, Dharmendra, Indian idol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें