फिल्मों में धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ मुमताज की जोड़ी काफी पसंद की गई. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)
नई दिल्ली: मुमताज (Mumtaz) का जिक्र आते ही राजेश खन्ना का ध्यान खुद-ब-खुद आ जाता है, जिनके साथ उन्होंने कई शानदार फिल्मों और गानों पर परफॉर्म किया था. 60-70 के दशक में मुमताज का कैसा जलवा था, अगर उसे समझना है तो उनके कुछ गानों जैसे ‘छुप गए सारे नजारे’, ‘बिंदिया चमकेगी’, ‘जय जय शिव शंकर’ को देख-सुन लीजिए. धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमी थी. मुमताज काफी समय से लाइम लाइट से दूर थीं, पर ‘इंडियन आइडल’ के एक विशेष शो ने फिर से उन्हें दर्शकों के सामने लाकर खड़ा कर दिया.
‘इंडियन आइडल’ का विशेष एपिसोड चूंकि धर्मेंद्र और मुमताज पर आधारित है, इसलिए दोनों सितारे गेस्ट के तौर पर शो में पहुंचे. इसकी झलक शो के प्रोमो में दिख गई है. लोगों ने जब मुमताज को देखा, तो चौंक गए. एक्ट्रेस का लुक बीते 50 सालों में इतना बदल गया है कि अगर वह लोगों के बीच बिना बताए पहुंच जाएं तो लोग उन्हें आसानी से पहचान नहीं पाएंगे.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र के साथ दिखेंगी मुमताज
मुमताज और 87 साल के धर्मेंद्र को फिर से पुराने गानों और सीन पर परफॉर्म करते हुए देखना, दर्शकों के लिए वाकई में यादगार लम्हा है. शो के प्रोमो वीडियो में, दोनों सितारे कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं. मुमताज एक दूसरे वीडियो में, उन सितारों का आभार जता रही हैं, जिनकी वजह से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर शुरुआत मिली. 75 साल की एक्ट्रेस ने मशहूर अभिनेता महमूद का आभार जताया, जिनकी वजह से उन्हें फिल्मों में बड़ा ब्रेक मिला था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बिजनेसमैन से शादी करने के बाद बॉलीवुड से बना ली थी दूरी
मुमताज 1958 की फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ में बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थीं. वे 1969 की फिल्म ‘दो रास्ते’ की रिलीज के बाद एक स्टार बन गई थीं, जिसमें उनके हीरो थे- राजेश खन्ना. एक्ट्रेस ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली, जिसके बाद वे 1977 की फिल्म ‘आईना’ में नजर आईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं. बेटी नताशा की शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से 2006 में हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Dharmendra, Indian idol