एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपना सफल टेलीविजन फ्रेंचाइजी ‘नागिन (Naagin 6)’ का छठा सीजन जल्द लेकर आ रही हैं. शो के दो प्रोमो अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें शो की स्टोरी लाइन फैंस को क्वीयर हो गई है. लेकिन अब तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि शो में नागिन का मेन किरदार कौन निभाने वाला है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit) और कई एक्ट्रेसेस को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन सस्पेंस अभी भी बरकरार है कि नई नागिन (Naagin) आखिर कौन है? अब जो खबर सामने आ रहा है, वो फैंस को थोड़ा हैरत में डाल सकती हैं.
माहिरा शर्मा हो सकती हैं नई नागिन
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन (Naagin 6)’ को लेकर जो खबर सामने आई है, वो हैरान करने वाली है. क्योंकि जिस खूबसूरत अदाकारा का अब मेन रोल के लिए नाम सामने आ रहा है, वह पहले भी नागिन का हिस्सा रह चुकी हैं. Peeping Moon की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) शो की नई नागिन हो सकती हैं. नागिन के रोल को लिए शो मेकर्स और एक्ट्रेस की बीच में बातचीत चल रही है.
एकता कपूर ने बिग बॉस में दिया था हिंट
हाल ही में एकता कपूर ने बिग ब़स 15 के मंच पर अपनी नई नागिन के बारे में क्लू फैंस को दिया था. उन्होंने सलमान खान को बताया था कि नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का नाम ‘M’ लेटर से शुरू होता है. इतना ही नहीं, उन्होंने इशारा दिया कि एक्ट्रेस पहले उनके साथ काम चुकी हैं.
नागिन 3 में बनी थीं जामिनी चुड़ैल
माहिरा शर्मा ने सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी के साथ नागिन 3 में काम किया है. उन्होंने नागिन 3 में जामिनी का रोल प्ले किया था. जामिनी एक चुड़ैल का रोल था. माहिरा का रोल छोटा था. लेकिन माहिरा ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी थी. माहिरा अब अगर नागिन की लीड हीरोइन होती हैं तो ये उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर होगा.
View this post on Instagram
महामारी से दुनिया का बचाएंगी ‘नागिन’
प्रोमो में दिखाया गया है कि पड़ोसी देश से एक अटैक हुआ, जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया. उस महामारी से देश को बचाने के लिए अब कोई और रास्ता नहीं बचा है. सभी को नागिन का इंतजार है कि वो आकर सबको बचाएगी. क्योंकि जहर ही जहर को काट सकता है. इस बार नागिन खुद के लिए नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए आई है. बदलती दुनिया के साथ आपकी चहेती नागिन भी बदल चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ekta kapoor, Mahira Sharma, Naagin, Rubina Dilaik