Bhabiji Ghar Par Hain: पहले दिन की शूटिंग में नई 'गोरी मेम' की हालत हुई पस्त, सौम्य टंडन बोलीं-'मैं समझ सकती हूं'

नेहा पेंडसे और सौम्य टंडन. फोटो साभार- @nehhapendse/saumyas_world_/Instagram
Bhabiji Ghar Par Hain: नेहा पेंडसे ( Nehha Pendse) के इस पोस्ट पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. नई 'गोरी मेम' की ये पोस्ट देखने के बाद पुरानी अनीता भाभी यानी सौम्या ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं समझ सकती हूं.'
- News18Hindi
- Last Updated: January 15, 2021, 2:32 PM IST
मुंबई. टीवी के चर्चित शो 'भाभी जी घर पर हैं! (Bhabiji Ghar Par Hain!)' पर नई 'गोरी मेम' नेहा पेंडसे ( Nehha Pendse) की एंट्री हो गई हैं. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की जगह नेहा पेंडसे को साइन किया गया है. उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. पहले दिन की शूटिंग में नई 'गोरी मेम' नेहा की हालत पस्त हो गई. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैं. उनके इस पोस्ट पर सौम्या ने कमेंट करते हुए लिखा, मैं समझ सकती हूं.'
नेहा पेंडसे ( Nehha Pendse) ने इंस्टाग्राम पर दो सेल्फी वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि पहले दिन शूटिंग में ट्रैफिक में फंसने के कारण उनका क्या हो गया है. इन वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा, 'भाभीजी घर पर हैं की शूटिंग का पहला दिन. घंटों ट्रैफिक में फंसे रहने की आदत डाल रही हूं. फ़िलहाल आप सबकी दुआओं की जरूरत है.
नेहा के इस पोस्ट पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. नई गोरी मेम की ये पोस्ट देखने के बाद पुरानी अनीता भाभी यानी सौम्या ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं समझ सकती हूं.'

आपको बता दें कि सौम्या ने पिछले साल अगस्त शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से शो से अनीता भाभी दिखाई नहीं दे रही हैं. पिछले पांच साल से अनीता भाभी का किरदार सौम्या निभा रही थीं.
शो छोड़ने के फैसले पर सफाई देते हुए सौम्या ने कहा था कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट इसलिए आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं क्योंकि उन्हें किरदार में एक ठहराव नजर आने लगा था. उन्होंने कहा था, मैंने पांच साल यह शो किया और मुझे जो भी करना था, मैंने कर लिया था. मैं केवल अपने आपको रिपीट कर रही थीं और मैं आगे बढ़कर कुछ नया करना चाहती थीं, कोई नए किरदार नहीं तो मैं एक ही किरदार में कैद होकर रह जाती.
नेहा पेंडसे ( Nehha Pendse) ने इंस्टाग्राम पर दो सेल्फी वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि पहले दिन शूटिंग में ट्रैफिक में फंसने के कारण उनका क्या हो गया है. इन वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा, 'भाभीजी घर पर हैं की शूटिंग का पहला दिन. घंटों ट्रैफिक में फंसे रहने की आदत डाल रही हूं. फ़िलहाल आप सबकी दुआओं की जरूरत है.
View this post on Instagram
नेहा के इस पोस्ट पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. नई गोरी मेम की ये पोस्ट देखने के बाद पुरानी अनीता भाभी यानी सौम्या ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं समझ सकती हूं.'
आपको बता दें कि सौम्या ने पिछले साल अगस्त शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से शो से अनीता भाभी दिखाई नहीं दे रही हैं. पिछले पांच साल से अनीता भाभी का किरदार सौम्या निभा रही थीं.
शो छोड़ने के फैसले पर सफाई देते हुए सौम्या ने कहा था कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट इसलिए आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं क्योंकि उन्हें किरदार में एक ठहराव नजर आने लगा था. उन्होंने कहा था, मैंने पांच साल यह शो किया और मुझे जो भी करना था, मैंने कर लिया था. मैं केवल अपने आपको रिपीट कर रही थीं और मैं आगे बढ़कर कुछ नया करना चाहती थीं, कोई नए किरदार नहीं तो मैं एक ही किरदार में कैद होकर रह जाती.