होम /न्यूज /मनोरंजन /नेटिजेंस को तैमूर अली खान से भी क्यूट लग रहा है यह लड़का, बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स

नेटिजेंस को तैमूर अली खान से भी क्यूट लग रहा है यह लड़का, बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स

लोग इस क्यूट बच्चे और तैमूर अली खान के बीच तुलना कर रहे हैं. (फोटो साभारः  Instagram@nakuulmehta)

लोग इस क्यूट बच्चे और तैमूर अली खान के बीच तुलना कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram@nakuulmehta)

टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने अपने बेटे सूफी (Sufi) के जन्म के सात महीने बाद उनका वीडियो शेयर किया है, जिसमें ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्लीः टीवी की दुनिया के जाने-माने एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) को पापा बने कुछ वक्त ही हुआ है. फैंस चाहते थे कि वे अपने बेटे सूफी (Nakuul Mehta Son Sufi) की तस्वीर लोगों के सामने लाए. आखिर एक्टर ने अपने फैंस की बात सुन ली है. उन्होंने अपने सात महीने के बेटे सूफी का एक वीडियो (Nakuul Mehta son video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्टर के बेटे की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो गया है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स उनके बेटे को आशीर्वाद दे रहे हैं. कई फैंस सूफी को तैमूर से ज्यादा क्यूट बता रहे हैं.

    नकुल इसी साल फरवरी में डैडी बने थे. एक्टर और उनकी पत्नी जानकी सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो तो शेयर करते थे, पर किसी में उनकी शक्ल नहीं दिखाते थे. लोग उनसे बेटे का चेहरा दिखाने की गुजारिश करते रहते थे. अब जब बेटे का पूरा वीडियो उनके सामने है, तो वे ण सूफी की क्यूट अदाओं पर अपना दिल हार बैठे हैं. कई लोग उनकी नीली आंखों की तारीफ कर रहे हैं.

    View this post on Instagram

    A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

    फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर प्यार की बरसात कर दी है. लोग कमेंट कर बता रहे हैं कि सूफी, करीना कपूर के बेटे तैमूर से ज्यादा क्यूट और सुंदर हैं. वीडियो पर अनिरुद्ध दवे, नीति मोहन, जेनिफर विंगेट जैसे सितारों ने कमेंट कर बच्चे पर अपना प्यार लुटाया है. लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि तैमूर, सूफी के आगे कुछ नहीं लगते हैं. जेनिफर ने हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया है, वहीं नीति मोहन लिखती हैं, ‘आखिर इस प्यारे बच्चे को देख ही लिया. यह कितना सुंदर है. उसकी आंखों के क्या कहने. मेरी दुआएं उसके साथ है.’

    नकुल ने कुछ महीने पहले बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम सूफी कैसे रखा था. उन्होंने एक पोस्ट में बताया था कि जब उनकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती थीं, तब उन्हें यह नाम सूझा था. उन्होंने यह सोचे बिना कि लड़का होगा या लड़की, यह नाम तय कर दिया था.

    Tags: Nakuul Mehta, Taimur Ali Khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें