निया शर्मा ने ट्रोल को दिया जवाब
मुंबई. सोशल मीडिया के जरिए जहां एक तरफ पसंदीदा स्टार्स तक पहुंचना आसान हो गया है. वहीं दूसरी तरफ काफी निगेटिव बातों को भी बढ़ावा मिल गया है. सोशल मीडिया पर मौजूद ट्रोल्स आए दिन किसी न किसी एक्ट्रेस के पीछे पड़ जाते हैं और कई बार बिना वजह भद्दी बातें कह डालते हैं. हाल ही में ऐसे ट्रोल्स की शिकार हो गईं टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma Troll). इस शख्स ने निया को ट्विटर (Troll) पर काफी भद्दी बातें सुना डालीं. वहीं इस अभिनेत्री ने भी गुस्सा करने के बजाए इस शख्स को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई.
दरअसल, ट्विटर पर मधुर गुप्ता नाम के एक शख्स ने #NiaSharma हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा- 'धरती पर सबसे बदसूरत और ओवर रेटेड सो कॉल्ड सेलेब्रिटीज में से एक हैं निया शर्मा. लेकिन उनके पीआर को पूरे नबंर मिलने चाहिए, जिस तरह उन्हें बिना किसी कारण के ही खबरों में बनाए रखते हैं. मुंबई में भेलपुरी वाला भी उससे ज्यादा कमाई करता होगा'.
.
Tags: Entertainment, Nia Sharma, Television
PHOTOS: गजब! वैज्ञानिकों का कमाल... अब मां के पेट से नहीं, लैब में पैदा होंगे डिजाइनर बच्चे
PHOTOS: पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन पर हर धर्म के गुरु रहे मौजूद, हुई सर्व धर्म सभा, दिखी भारत की साझा विरासत की झलक
IPL 2023 final: CSK के 5 प्लेयर्स से गुजरात को रहना होगा सावधान, 1 ठोक चुका 600 से भी ज्यादा रन