निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अक्सर अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. निया ‘एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaron Main Meri Behna Hai)’, ‘नागिन (Naagin )’ जमाई राजा (Jamai Raja), जैसे की हिट शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद अब म्यूजिक वीडियोज में अपनी डांसिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीतने की कोशिश में जुटी है. जल्दी ही निया का नया गाना ‘फूंक ले (Phoonk Le)’ रिलीज होने वाला है. ऐसे में निया भी अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन में जुटी हुई हैं.
सोशल मीडिया पर अब निया शर्मा का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पान की दुकान में नजर आ रही हैं. निया पान की दुकान पर ‘फूंक ले’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि निया जिस दुकान पर अपने म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन पर पहुंची थीं, उस दुकान का भी नाम फूंक ले ही है.
वीडियो में निया को पिंक लहंगे में देखा जा सकता है. लेकिन, दूसरी तरफ एक्ट्रेस के फैंस को उनका अपने गाने के प्रमोशन का तरीका जरा भी नहीं भाया. कई उनके कपड़ों पर तो कई पान की दुकान पर गाने के प्रमोशन को लेकर एक्ट्रेस को निशाने पर ले रहा है और कमेंट के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहा है.
View this post on Instagram
निया शर्मा का यह गाना 10 जनवरी को रिलीज होने वाला है. हाल ही में निया ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया था. इसके बाद उन्होंने बीटीएस वीडियो भी शेयर किए और अब जब एक्ट्रेस का गाना रिलीज होने को है तो एक्ट्रेस के फैन भी काफी एक्साइटेड हैं.
इससे पहले अभिनेत्री के म्यूजिक वीडियो ‘दो घूंट’ ने भी फैंस के बीच खूब तहलका मचाया था. एक्ट्रेस का यह म्यूजिक वीडियो खूब पसंद किया गया था. दो घूंट में निया शर्मा ने अपने जबरदस्त डांस से फैंस को इंप्रेस कर दिया था और अब एक बार फिर वह अपने लटकों-झटकों से फैंस को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Nia Sharma