दलजीत पति और बेटे संग अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी. (फोटो साभार-instagram @DALLJIET KAUR PATEL)
नई दिल्ली- टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) 18 मार्च को अपने गुजराती बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से धूम-धाम से शादी की, लेकिन शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे. इस कपल की शादी में दलजीत कौर का बेटा और निखिल पटेल की दोनों बेटियां भी शामिल हुई थी. शादी के बाद अब ये कपल थाईलैंड में अपना हनीमून एंजॉय कर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए ये एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ लाइव बातचीत भी की थी. इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस के एक फैन ने उनसे शादी के बाद बच्चों को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा कि क्या अब शादी के बाद दलजीत और निखिल फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए ये एक्ट्रेस कहती हैं कि नहीं, उनके और निखिल के पहले से ही तीन बच्चे हैं.
जवाब देने के तुरंत बाद जब दलजीत हंसते हुए अपने पति की तरफ देखती हैं तो निखिल कहते हैं कि इतने बच्चों की परवरिश करना काफी महंगा भी है, जिसपर एक्ट्रेस जोर से हंसने लगती हैं. बता दें, शादी के बाद अब दलजीत कौर अपने बेटे जेडन के साथ अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी.
फ्रेंड की पार्टी में हुई थी मुलाकात-
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इस साल जनवरी में सगाई की थी. ये कपल पिछले एक साल से डेट कर रहा था. एक्ट्रेस ने अपनी सगाई के बाद दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और निखिल पटेल की मुलाकात एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उनकी मुलाकात हुई थी तो उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि आगे ऐसा कुछ होगा.
सालों से अकेले कर रही थीं बेटे की परवरिश-
दलजीत कौर ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट संग शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही इस कपल के बीच अनबन शुरू हो गई थी और 2015 में इस कपल ने तलाक ले लिया था. तब से दलजीत अकेले ही अपने बेटे जेडन की परवरिश कर रही थीं.
.
Tags: Actress, Tv actresses