होम /न्यूज /मनोरंजन /निक्की तंबोली 'Bigg Boss OTT' में करने वाली हैं एंट्री? घर में होने वाला है जमकर धमाल!

निक्की तंबोली 'Bigg Boss OTT' में करने वाली हैं एंट्री? घर में होने वाला है जमकर धमाल!

निक्की तंबोली 'बिग बॉस 14' की फाइनलिस्ट थीं. (फोटो साभारःInstagram/nikki_tamboli)

निक्की तंबोली 'बिग बॉस 14' की फाइनलिस्ट थीं. (फोटो साभारःInstagram/nikki_tamboli)

शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) फाइनलिस्ट में से एक थीं. वे अब 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg B ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्लीः पिछले साल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में एंट्री करने वाली निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) शो की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक थीं. वे फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थीं, पर बदकिस्मती से विनर नहीं बन पाई थीं. वे रनर-अप रही थीं. अब ऐसी खबर आ रही है कि निक्की शो के नए सीजन ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में एंट्री करने जा रही हैं. इस बार उनकी एंट्री कुछ खास है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निक्की करण जौहर (Karan Johar) के साथ ‘संडे का वार’ (Sunday Ka Vaar) में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी और फिर कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ टास्क करने के लिए घर में एंट्री लेंगी. बता दें कि दर्शकों को शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का डिजिटल वर्जन दिखाया जा रहा है. इसमें अब तक मलाइका अरोड़ा, हिना खान, सनी लियोनी और राखी सावंत बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं.

    इस हफ्ते शो में निया शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी, जो ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन 5’ जैसे मशहूर शोज का हिस्सा रही हैं. वे एक कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल हो रही हैं. काम की बात करें, तो निक्की तंबोली को हाल में रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखा गया था. वे इस शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं.

    ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द, बताया कैसे कट रही है बेटे अरहान खान के बिना जिंदगी

    बता दें कि निक्की साउथ की फिल्म ‘कंचना 3’ में नजर आई थीं. वे अपने बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक की वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. वे इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ में अपनी अदाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

    Tags: BB OTT Chats, BB OTT Host, BB OTT Secrets, Bigg Boss OTT, Nikki tamboli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें