प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम ने नहीं रोक पाईं निमृत कौर का रास्ता. (फोटो साभारः Instagram @ColorsTv)
मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अपने फाइनल के करीब पहुंच रहा है. घर में मौजूद 7 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक इस शो का विजेता बनेगा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में, घरवालों को फिनाले में पहुंचे का मौका दिया और एक ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क करवाया. बिग बॉस ने पहले ही टिकट टू फिनाले निमृत कौर अहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को दिया था. इस टिकट को छीनने और घर का आखिरी कैप्टन बनने के लिए घरवालों को मौका दिया. इसके लिए बिग बॉस ने एक मजेदार टास्क रखा. इस टास्क में घरवालों को टीवी कैसेट को गल में पहनने के लिए कहा.
इन कैसेट्स पर घर मौजूद कंटेस्टेंट्स के नाम लिखे थे. लेकिन उन्हें अपने नाम के कैसेट्स नहीं पहनने थे. अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने शिव ठाकरे के नाम, शिव को अर्चना के नाम का, शालीन भनोट को एमसी स्टैन के नाम, सुंबुल तौकीर को शालीन भनोट के नाम, स्टैन को निमृत कौर अहलुवालिया के नाम का, प्रियंका चौधरी को सुंबुल के नाम का और निमृत को प्रियंका के नाम का कैसेट्स पहना था.
‘बिग बॉस’ का यह गेम प्लान देखकर प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) हैरान हुई और एक बार फिर बिग बस पर अनफेयर होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, अर्चना और प्रियंका मिलकर प्लानिंग भी की कि वह निमृत से यह कप्तानी और टिकट टू फिनाले छीन लेंगे और टास्क रद्द करवाएंगे. धीरे-धीरे सब किसी न किसी को कप्तानी का और टिकट टू फिनाले का हकदार नहीं मानते और उन्हें बाहर करते हैं.
Pari wanted to Expose the Biasedness for Nim and She Succeeded but the way BB is Trying to Justify to her is Really Funny
Nim got Captaincy for free Twice & now getting Ticket to Finale for free.#PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit #BiggBoss16 #BB16pic.twitter.com/GPD86tFYQK
— (@PriyAnkitFC) January 30, 2023
आखिरी में निमृत कौर अहलुवालिया और सुंबुल तौकीर बचती हैं. इन्हें सेलेक्ट या रिजेक्ट करने के लिए एमसी स्टैन और प्रियंका चौधरी बचते हैं. प्रियंका पहले एमसी स्टैन को जाने के लिए बोलती हैं, लेकिन स्टैन मना करते हैं. प्रियंका भी अड़ जाती हैं. स्टैन को देख सुंबुल कौ दुख होता है. क्योंकि स्टैन के पास सुंबुल के नाम कैसेट था और वो चाहते, तो सुंबुल को कप्तान और टिकट टू फिनाले में पहुंचा देते. लेकिन उन्होंने प्रियंका को पहले जाने के लिए कहा.
Ise kehte h khairaat. Favouritism at its peak particularly in this season. This is unfair to viewers who are watching this show. #NimritKaurAhluwalia #Nimmo #PriyankaChaharChaudhary #Archana #Sumbul @TheKhabriTweets #BB16 pic.twitter.com/L8Gnf44TYs
— Murari Sawarn (@MurariSawarn) January 30, 2023
प्रियंका और स्टैन में थोड़ी बहस हुई. प्रियंका ने टास्क रद्द करने का एक बार फिर जिक्र किया. बिग बॉस इस दौरान प्रियंका से पूछते रहे कि इस टास्क का विजेता कौन है? लेकिन स्टेन और प्रियंका कुछ न बोले. आखिर में बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया. और निमृत को ही विजेता घोषित कर दिया. जैसे बिग बॉस ने यह अनाउंस किया कि निमृत फाइनल में जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. सुंबुल मुंह लटका कर उनके पीछे से निकल गईं.
बाद में, सुंबुल काफी उदास दिखीं. एमसी स्टैन और शिव ठाकरे दोनों उन्हें समझाते हुए भी नजर आए. हालांकि सुंबुल के चेहरे पर स्टैन के व्यवहार से हुए दुख को साफ देखा जा सकता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन
Success Story: IIT में एडमिशन, 18 की उम्र में बने सरकारी अफसर, पास कीं इतनी कठिन परीक्षाएं