होम /न्यूज /मनोरंजन /निमृत कौर अहलुवालिया ने जीता टिकट टू फिनाले, अर्चना-प्रियंका की ये प्लानिंग हुई फेल, सुंबुल हुईं दुखीं

निमृत कौर अहलुवालिया ने जीता टिकट टू फिनाले, अर्चना-प्रियंका की ये प्लानिंग हुई फेल, सुंबुल हुईं दुखीं

प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम ने नहीं रोक पाईं निमृत कौर का रास्ता. (फोटो साभारः Instagram @ColorsTv)

प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम ने नहीं रोक पाईं निमृत कौर का रास्ता. (फोटो साभारः Instagram @ColorsTv)

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में निमृत कौर अहलुवालिया पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनी हैं, जिन्होंने फाइनल ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अपने फाइनल के करीब पहुंच रहा है. घर में मौजूद 7 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक इस शो का विजेता बनेगा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में, घरवालों को फिनाले में पहुंचे का मौका दिया और एक ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क करवाया. बिग बॉस ने पहले ही टिकट टू फिनाले निमृत कौर अहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को दिया था. इस टिकट को छीनने और घर का आखिरी कैप्टन बनने के लिए घरवालों को मौका दिया. इसके लिए बिग बॉस ने एक मजेदार टास्क रखा. इस टास्क में घरवालों को टीवी कैसेट को गल में पहनने के लिए कहा.

इन कैसेट्स पर घर मौजूद कंटेस्टेंट्स के नाम लिखे थे. लेकिन उन्हें अपने नाम के कैसेट्स नहीं पहनने थे. अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने शिव ठाकरे के नाम, शिव को अर्चना के नाम का, शालीन भनोट को एमसी स्टैन के नाम, सुंबुल तौकीर को शालीन भनोट के नाम, स्टैन को निमृत कौर अहलुवालिया के नाम का, प्रियंका चौधरी को सुंबुल के नाम का और निमृत को प्रियंका के नाम का कैसेट्स पहना था.

किसी को मिली फिल्म, तो किसी को वेब सीरीज, कोई करेगा टीवी शो, ‘बिग बॉस 16’ के इन कंटेस्टेंट्स की चमकी किस्मत

‘बिग बॉस’ का यह गेम प्लान देखकर प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) हैरान हुई और एक बार फिर बिग बस पर अनफेयर होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, अर्चना और प्रियंका मिलकर प्लानिंग भी की कि वह निमृत से यह कप्तानी और टिकट टू फिनाले छीन लेंगे और टास्क रद्द करवाएंगे. धीरे-धीरे सब किसी न किसी को कप्तानी का और टिकट टू फिनाले का हकदार नहीं मानते और उन्हें बाहर करते हैं.

आखिरी में निमृत कौर अहलुवालिया और सुंबुल तौकीर बचती हैं. इन्हें सेलेक्ट या रिजेक्ट करने के लिए एमसी स्टैन और प्रियंका चौधरी बचते हैं. प्रियंका पहले एमसी स्टैन को जाने के लिए बोलती हैं, लेकिन स्टैन मना करते हैं. प्रियंका भी अड़ जाती हैं. स्टैन को देख सुंबुल कौ दुख होता है. क्योंकि स्टैन के पास सुंबुल के नाम कैसेट था और वो चाहते, तो सुंबुल को कप्तान और टिकट टू फिनाले में पहुंचा देते. लेकिन उन्होंने प्रियंका को पहले जाने के लिए कहा.

निमृत कौर अहलुवालिया बनीं पहली फाइनलिस्ट

प्रियंका और स्टैन में थोड़ी बहस हुई. प्रियंका ने टास्क रद्द करने का एक बार फिर जिक्र किया. बिग बॉस इस दौरान प्रियंका से पूछते रहे कि इस टास्क का विजेता कौन है? लेकिन स्टेन और प्रियंका कुछ न बोले. आखिर में बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया. और निमृत को ही विजेता घोषित कर दिया. जैसे बिग बॉस ने यह अनाउंस किया कि निमृत फाइनल में जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. सुंबुल मुंह लटका कर उनके पीछे से निकल गईं.

दुखी हुईं सुंबुल तौकीर

बाद में, सुंबुल काफी उदास दिखीं. एमसी स्टैन और शिव ठाकरे दोनों उन्हें समझाते हुए भी नजर आए. हालांकि सुंबुल के चेहरे पर स्टैन के व्यवहार से हुए दुख को साफ देखा जा सकता था.

Tags: Bigg boss, Tv show

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें