गौहर खान ने निशांत भट के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है. लेकिन शो में लड़ाई, झगड़े और कंटेस्टेंट का गेम लगातार चल रहा है. वहीं, कोरियोग्राफर निशांत भट्ट (Nishant Bhat) ने एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के ऊपर बात करने की बात से इंकार करने पर अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे ‘लॉस ऑफ डिग्निटी’ कहा है.
दरअसल, एक महीने पहले एक क्लिप में निशांत भट्ट (Nishant Bhat) बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauahar Khan) के बारे में बात करते हुए पाए गए थे. एक पत्रकार ने बिग बॉस हाउस में इस मामले पर सवाल किया, जिस पर निशांत भट्ट ने गौहर खान के खिलाफ बात करने की बात को इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मीडिया वालों ने कुछ भी बोला है अपने शब्द जोड़कर, बोलें आप गलती हमारी, वाह!
इस पर गौहर खान ने रिएक्ट करते हुए इसे ‘शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस’ कहा है. उन्होंने लिखा हम उसे माफ करते हैं नयन. भगवान सबका भला करें और अच्छे लोगों के साथ अच्छा हो. इसके पहले भी गौहर खान ने अपने फैन्स से शांति रखने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था, शांति….बोलने दो. अंगूर खट्टे हैं.
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अगर चिल्लाने से लोग जीत जाते तो निशांत के हाथ में पहले हफ्ते में ट्रॉफी होती. उन्होंने लिखा था, ‘इसे हल्के में लें, एक लूजर नहीं जानता कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है. पहले इंसान भी देश का सबसे बड़ा शो आएगा.
आपको बता दें कि एक क्लिप में दिव्या अग्रवाल ने निशांत भट्ट से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है गौहर खान ने क्यों बिग बॉस सीजन 7 जीता था. इस पर निशांत भट्ट ने कहा था, ‘बहुत ज्यादा आयं आयं करती थी’. बिग बॉस ओटीटी फिनाले में अब बस एक दिन रह गया है और ऐसे में फैंस बेसब्री से शनिवार का इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg Boss OTT, Gauahar Khan
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...