नोरा फतेही ने पहले भी डांस रियलिटी शो को जज किया था. (Instagram/norafatehi)
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी डांसिंग स्किल और शानदार शख्सियत की वजह से लोगों के बीच बेहद मशहूर हैं. उन्हें खासतौर पर बच्चे काफी पसंद करते हैं. हैशटैग ‘डांस विद नोरा’ (Dance with Nora) को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. दुनिया भर के लोग, नोरा और उनके डांस के साथ आसानी से कनेक्ट कर पाते हैं. यही वजह है कि नोरा फतेही को ‘डांस दीवाने जूनियर’ (Dance Deewane Junior) के अपकमिंग सीजन के जज के तौर पर चुना गया है.
नोरा हमेशा से अपने यंग फैंस को अपने डांस से एक्साइट करती रही हैं. एक्ट्रेस की डांस की समझ को देखते हुए, उन्हें ‘डांस दीवाने जूनियर’ के अपकमिंग सीजन के जज के तौर पर चुना जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यह दुनिया भर में फैले उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है.
नोरा फतेही को बच्चे करते हैं काफी पसंद
बॉलीवुड हंगामा से एक सूत्र ने कहा, ‘नोरा फतेही देश के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं और उन्हें खासतौर पर बच्चे काफी पसंद करते हैं. वे पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं और उन्हें लेकर शानदार रिएक्शन मिले हैं. इसलिए, उन्हें अपकमिंग शो के लिए चुना जाना तय था.’
नोरा ने जब मलाइका की जगह किया था डांस शो को जज
नोरा फतेही को उनकी दिलचस्प शख्सियत की वजह से मेकर्स ने उन्हें शो को जज करने के लिए चुना. इससे पहले, नोरा फतेही ने एक अन्य रियलिटी शो में जज के रूप में एंट्री की थी. दरअसल, मलाइका अरोड़ा के कोरोना से संक्रमित होने के बाद, नोरा की एंट्री हुई थी. तब नोरा फतेही के रोल को काफी सराहा गया था.
नोरा फतेही को शो जज करते हुए देखना होगा रोमांचक
नोरा फतेही अपने आकर्षक व्यक्तित्व और डांस की वजह से युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं. अब जब नोरा फतेही पूरे सीजन के लिए जज के रूप में टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं, तो ऐसे में दर्शकों का रिएक्शन देखना बेहद रोमांचक होगा. यकीनन, नोरा के फैंस उन्हें शो को जज करते हुए देखने के लिए बेताब हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit, Nora Fatehi
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात