मुंबईः टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस कृतिका देसाई (Kruttika Desai) का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है. इस वीडियो को अभिनेत्री ने कुछ समय पहले ही शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने बताया कि कैसे शूटिंग से लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके और ड्राइवर के साथ बदतमीजी की. अभिनेत्री ने बताया कि ये लोग बाइक से उनका पीछा कर रहे थे और इनका कहना था कि वह मेरी कार में ड्रग्स सर्च करेंगे. इस वीडियो में कृतिका अपनी कार की बैक सीट में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि बदमाश उनके ड्राइवर को धमकाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.
पांड्या स्टोर फेम कृतिका देसाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन आदमियों को अभिनेत्री के ड्राइवर के साथ बहस करते देखा जा सकता है. जिन्होंने दावा किया कि वे पुलिस वाले हैं और उनकी कार की तलाशी लेना चाहते हैं. कृतिका ने अपनी पोस्ट में लिखा कि तीनों ठग थे और यह घटना मुंबई में फिल्म सिटी के पास कहीं हुई.
अब अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि इन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी वजह से उन्होंने भी राहत की सांस ली है. ETimes के साथ इंटरव्यू में कृतिका देसाई ने पुलिस को उनकी कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे पुलिस ने इन बदमाशों को उनकी एफआईआर के कुछ समय में ही धर दबोचा.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में कृतिका ने कहा- ‘जब मैं पिछली बार इस घटना की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन गई, तो उन्होंने मुझसे विवरण लिया और कहा कि वे इस पर काम जल्द से जल्द एक्शन लेंगे. कल, मुझे डिंडोशी पुलिस का फोन आया कि उन्होंने दो लोगों को पकड़ लिया है और चाहते हैं कि मैं पुलिस स्टेशन आकर इनकी पहचान करूं. लेकिन, तब मैं शूटिंग में व्यस्त थी, मैं तुरंत नहीं जा सकती थी. इसलिए पीएसआई अनमोल कांबले को एफआईआर दर्ज करने के लिए सेट पर भेजा गया और मैंने उस पर हस्ताक्षर कर दिए. उसके बाद शाम को मैं दोनों ठगों की पहचान करने थाने गई. मुझे खुशी है कि वे पकड़े गए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news.