पैपराजी ने की जैस्मीन भसीन की तारीफ तो भारती सिंह बोलीं- मुझे क्यों नहीं पतली कहा तुमने?

जैस्मीन भसीन-अली गोनी और भारती सिंह.
पैपराजी ने जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) के वेट लॉस के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि, ‘दुबली हो गईं मैम आप. इसके बाद भारती सिंह (Bharti Singh) ने अंदाज में कहा, कौन मैं. फिर भारती ने पैपराजी से पूछा कि, मुझे क्यों नहीं पतली कहा तुमने? इस पर वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े.’
- News18Hindi
- Last Updated: January 15, 2021, 3:44 PM IST
मुंबई. हाल ही में जैस्मीन भसीन कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 14’ से बाहर हुईं. कपिल शर्मा के शो की भारती सिंह (Bharti Singh) और जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) गहरे दोस्त हैं. जैस्मीन भसीन और भारती सिंह में कितनी गहरी दोस्ती है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शो से निकलकर जैस्मीन पहले अपने घर नहीं गई बल्कि पहले भारती सिंह के घर पहुंच गईं. सभी ने भारती सिंह के घर पर डिनर किया. जैस्मीन और भारती सिंह इसके बाद एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. यहां पर जैस्मीन भसीन ने पैपराजी से बात की.
पैपराजी ने जैस्मीन भसीन के वेट लॉस के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि, ‘दुबली हो गईं मैम आप. इसके बाद भारती सिंह ने चुटीले अंदाज में कहा कि, कौन मैं. थोड़ी देर बाद फिर भारती ने पैपराजी से पूछा कि, मुझे क्यों नहीं पतली कहा तुमने? इस पर वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े.’ भारती सिंह के अनेक फनी वीडियो वायरल हो चुके हैं. वे पैपराजी के साथ भी अपने चिर-परिचित अंदाज में दिलचस्प बातें करती हैं. कॉमेडी करने की उनकी अपनी शैली है.


उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आप लोगों की आभारी हूं. मैं बाहर आ गई हूं, लेकिन अली अभी भी अंदर हैं (शो में हैं), क्योंकि वह वहां मेरे लिए खेल रहा है, लड़ रहा है. आप लोग जितना हो सके अली गोनी को सपोर्ट करो. हमें अली को ट्रॉफी दिलवानी है.’
पैपराजी ने जैस्मीन भसीन के वेट लॉस के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि, ‘दुबली हो गईं मैम आप. इसके बाद भारती सिंह ने चुटीले अंदाज में कहा कि, कौन मैं. थोड़ी देर बाद फिर भारती ने पैपराजी से पूछा कि, मुझे क्यों नहीं पतली कहा तुमने? इस पर वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े.’ भारती सिंह के अनेक फनी वीडियो वायरल हो चुके हैं. वे पैपराजी के साथ भी अपने चिर-परिचित अंदाज में दिलचस्प बातें करती हैं. कॉमेडी करने की उनकी अपनी शैली है.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आप लोगों की आभारी हूं. मैं बाहर आ गई हूं, लेकिन अली अभी भी अंदर हैं (शो में हैं), क्योंकि वह वहां मेरे लिए खेल रहा है, लड़ रहा है. आप लोग जितना हो सके अली गोनी को सपोर्ट करो. हमें अली को ट्रॉफी दिलवानी है.’