अभिनेता आसिफ शेख टेलीविजन शो 'भाभी जी घर पर हैं' में गंजे नजर आएंगे। हालांकि, इस लुक के लिए उन्होंने अपने बाल नहीं कटाए हैं। यह सब मेकअप का कमाल है। अभिनेता का कहना है कि यह दिखने में काफी मजेदार लगेगा, लेकिन इसे संभाले रखना बहुत मुश्किल है।
अपने बयान में आसिफ ने कहा कि इस लुक को संभाले रखना पिछले एपिसोडों की तुलना में काफी मुश्किल है। इसके कारण कभी-कभी सांस लेने में भी परेशानी होती है। आसिफ का कहना है इस लुक के लिए तैयार होने में उन्हें काफी समय लगता है। हालांकि, उन्हें आशा है कि दर्शकों को उन्हें इस रूप में देखने पर काफी आनंद आएगा।
गौरतलब है कि भाभी जी घर पर हैं के नए एपिसोड में खतरनाक उस्तरामैन की कहानी बताई जाएगी जो अचानक हमला कर पुरुषों को गंजा कर देता है। विभूति नारायण भी इस उस्तरामैन के शिकार बन जाते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 05, 2016, 17:30 IST