होम /न्यूज /मनोरंजन /BIGG BOSS प्रीति जिंटा ने किया सलमान को KISS , इस कंटेस्टेंट को मिला ‘नागिन 4’ में रोल

BIGG BOSS प्रीति जिंटा ने किया सलमान को KISS , इस कंटेस्टेंट को मिला ‘नागिन 4’ में रोल

बिग बॉस

बिग बॉस

आज के वीकेंड का वार में सलमान खान की मस्ती देखने को मिलने वाली है. दरअसल सलमान एक दिन के लिए बिग बॉस की भूमिका में दिख ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते कप्तानी टास्क को लेकर काफी बवाच मचा था. हैप्पी क्लब के सदस्य भी नोमिनेश की वजह से काफी परेशान दिखे.  बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते खूब लड़ाइयां देखने को मिली. इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों को उनके व्यवहार के लिए खूब लताड़ा.

    शनिवार के एपिसोड में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री होती है और वो हमेशा की तरह पिछले हफ्ते घर में क्या क्या हुआ इसको लेकर बात करते हैं. सलमान कहते हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड लोगों को बताना है कि उनकी जगह घर में किसको नॉमिनेट किया जाना चाहिए. साथ ही वो बताते हैं कि जिनका भी नाम लिया जाएगा  उसको ठंडा पानी, गोबर से नहालाया जाएगा. सलमान की इस बात को सुनकर हैप्पी क्लब वाले खुश हो जाते हैं.

    शनिवार के एपिसोड में  प्रीति जिंटा आती हैं.सलमान उनका जबरदस्त स्वागत करते हैं. प्रीति अपनी फिल्म भैय्याजी सुपरहिट के प्रमोशन के लिए शो पर आती हैं.प्रीति जिंटा के आते ही सेट पर मस्ती शुरू हो जाती है. सलमान और प्रीति जिंटा साथ में कई गानों पर डांस करते हैं. इसके बाद प्रीति जिंटा को सलमान बिग बॉस के घर में जाने को कहते हैं. जहां पर प्रतियोगियों के साथ मिलकर प्रीति एक एक रोमांटिक टास्क करवाती है.




    बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रविवार के एपिसोड का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें सलमान घरवालों को डांस करने के लिए कह रहे है और जसलीन से उनका सारा मेकअप का सामान स्टोर रुम में रखने को कहते हैं.इसके बाद शिवाशीष को सलमान नागिन डांस करने को कहते हैं. शिवाशीष के डांस को देख कर सलमान उनसे कहते है कि उन्होंने उनको नागिन 4 के लिए साइन कर लिया है. प्रोमो देख कर लग रहा है कि आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

    ये भी पढ़े: #MeToo : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा जबरदस्ती करने का आरोप, बचाव में आईं कुब्रा सैत

    Tags: Bigg boss, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Preity zinta, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें