पीएम मोदी ने नट्टू काका के निधन पर दुख जताया है. (फोटो साभारः Instagram @narendramodi/nehamehtaofficial)
नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘नट्टू काका’ किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak Death) का तीन दिन पहले निधन हो गया. वह 77 साल के थे. उनके निधन पर शो की पूरी टीम और कास्ट दुखी है. उनके निधन पर कई कई सेलेब्स ने दुख जताया और उनसे जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर की. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नट्टू काका के निधन पर दुख जताया है और उनके साथ वाली एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने घनश्याम नायक को प्रतिभाशाली एक्टर बताया और उनकी तारीफ की.
पीएम मोदी (PM Modi Condolence) ने अपने ट्वीट में लिखा,”पिछले कुछ दिनों में, हमने दो प्रतिभाशाली कलाकारों को खो दिया. उन दोनों कलाकारों ने अपने काम से लोगों को दिल जीता था. श्री घनश्याम नायक को उनकी बहुमुखी किरदारों के लिए याद किया जाएगा, विशेष रूप से लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में. वह बेहद दयालु और विनम्र भी थे.” पीएम मोदी ने इस ट्वीट के साथ जो तस्वीर शेयर की है, इसमें वह ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की टीम के साथ खड़े हैं. इत तस्वीर में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, नट्टू काका और बाघा दिखाई दे रहे हैं.
वहीं, पीएम मोदी इस ट्वीट के साथ ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा,”हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे बल्कि जनसेवा के प्रति भी पैसनेट थे. भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी सीरियल में उनके काम के लिए याद किया जाएगा. ओम शांति.”
बता दें, घनश्याम नायक पिछले काफी दिनों से वह कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. उनके गले की सर्जरी हुई थी और इस वजह से वह शूटिंग से भी दूर हो गए थे. हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनके गले से आठ गांठे निकाली गई थीं और उन्हें नहीं पता था कि इतनी गांठे कैसे बन गई थी. इन गांठों को सर्जरी के जरिए निकाला गया था. उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी सर्जरी चार घंटे तक चली थी.
धनश्याम के बेटे विकास ने भी मीडिया को बताया था कि उनके पिता की पिछले साल सितंबर में गले की सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके 8 गांठें निकाले गए थे. इसके बाद जब इस साल अप्रैल में उनके पापा के गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई गई थी, तो उसमें कुछ स्पॉट्स नजर आए थे. उन्होंने आगे बताया था कि जब उनके पिता के गले में कुछ स्पॉट्स नजर आए थे, तब उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी, फिर भी उनकी कीमोथेरेपी की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghanshyam Nayak, PM Modi, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
टीम इंडिया में घातक गेंदबाज की एंट्री तय! आधी टीम का अकेले किया था साफ, 50 रन नहीं बना थे कंगारू बल्लेबाज
अनीता हसनंदानी से प्राची देसाई तक, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड जा बर्बाद किया करियर, चौंका देगा चौथा नाम
आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम